



उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। काशीपुर की एक निजी स्कूल में गुरुवार (21 अगस्त 2025) को 9वीं के छात्र ने शिक्षक पर गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।



कैसे हुआ विवाद?
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक ने क्लास में अनुशासन करने पर उक्त छात्र को थप्पड़ मार दिया था। जिससे वह इस कदर नाराज हो गया कि लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल लाया और कक्षा में ही शिक्षक को गोली मार दी।
शिक्षक की हालत नाजुक, छात्र हिरासत में
क्लास में अचानक फायरिंग की आवाज सुन हर कोई घबरा गया। स्टाफ के लोगों ने दौड़कर पहुंचे और शिक्षक को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है।
शिक्षकों में आक्रोश, स्कूल बंद
इस सनसनीखेज घटना के बाद शिक्षक संगठनों में भारी आक्रोश है। सीबीएसई से जुड़े अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई स्कूलों में हड़ताल और अवकाश घोषित कर दिया गया। काशीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। छात्र से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि उसे हथियार कहां से मिला और उसने यह कदम क्यों उठाया।