ताज़ा खबर
Home / Uttarakhand / RPF सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत, गर्दन धड़ से अलग देख सहम गए रेल यात्री

RPF सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत, गर्दन धड़ से अलग देख सहम गए रेल यात्री

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डयूटी कर रहे आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हुगली एक्सप्रेस से कटकर सिपाही की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जिससे प्रत्यक्षदर्शी रेल यात्रियों में सनसनी फैल गई। 

सिपाही अरविंद तोमर मूलरूप से बढ़ौत, बागपत का निवासी है और एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे से ट्रांसफर होकर हरिद्वार आया था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिला बागपत मेें थाना बढ़ौत, ग्राम सड़कपुर जोनमाना निवासी अरविंद तोमर आरपीएफ में 2015 बैच का सिपाही था। एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम मध्य प्रदेश से ट्रांसफर होकर वह हरिद्वार आया था। जबकि अरविंद की पत्नी पहले से रुड़की आरपीएफ में तैनात है।

गुरुवार को अरविंद की डयूटी प्लेटफार्म पर लगी थी। वह बैरक से वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और हुगली एक्सप्रेस में चेकिंग के लिए चढ़ा। कुछ मिनट बाद ही ट्रैक पर दूसरी तरफ हुगली एक्सप्रेस से कटकर उसकी मौत हो गई। 

ट्रेन गुजरने के बाद सिपाही का धड़ और सिर अलग पड़ा देख यात्रियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएस रावत और जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

About jagatadmin

Check Also

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना: काशीपुर में 9वीं के छात्र ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूलों में हड़ताल

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *