



मेरठ: यूपी के मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर जिस शख्स के साथ टोल प्लाजा के गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की, वो भारतीय सेना का जवान है। इतना ही नहीं वह पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भी रहा। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अगल-बगल के लोगों के साथ ही अन्य लोगों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर हंगामा किया है। इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई है। पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।



मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी प्लाजा में मारपीट की घटना में पीड़ित जवान कपिल पवार (26) पुत्र कृष्णपाल, गोटका गांव थाना सरुरपुर मेरठ का रहने वाला है। कपिल भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है। एनबीटी ऑनलाइन के पास मौजूद जानकारी के अनुसार जवान ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल रहा था।
इस समय श्रीनगर में उसकी तैनाती है। एक महीने की छुट्टी के बाद वह रविवार को दिल्ली होते हुए श्रीनगर ड्यूटी जॉइन करने जा रहा था। सोमवार सुबह 5 बजे उसकी श्रीनगर की फ्लाइट थी। कपिल के साथ उसका चचेरा भाई शिवम भी कार में मौजूद था। रात में विवाद के बाद 8 से 10 की संख्या में लोग बेरहमी से मार-पिटाई करते नजर आ रहे थे।
जवान को खंभे में पकड़कर डंडे-पत्थर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट में कपिल की नाक और सिर पर चोट आई। कपिल की सूचना पर ग्रामीण, परिजन और अन्य लोग पहुंच गए। हंगामा बढ़ने की सूचना पर सरधना थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद शांत कराया गया।
आज दिन में फिर से उग्र लोग टोल प्लाजा पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरुरपुर थाने में तहरीर दी है। जवान कपिल का आरोप है कि टोल स्टाफ ने उसका कार्ड छीन लिया और बुरी तरह पीटा। वहीं टोल स्टाफ का कहना है कि पहले फौजी ने उन पर हमला किया।
Jagatbhumi Just another WordPress site
