



बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार की शाम को एक दर्दनाक घटना हुई। महाराष्ट्र का एक सनकी युवक एक घर में घुस गया। जहां अकेली महिला को पाकर उसके ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। उसने महिला के सिर और शरीर पर कई वार किया जिससे महिला की मौत हो गई।



बताया जा रहा है कि वह युवक मुस्लिम समाज का था। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए शहर में बंद का आह्वान किया। गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बाइक रैली निकाली और इस घटना का जमकर विरोध किया। कुछ संगठन पैदल भी निकले और बाजार बंद करने की अपील करने लगे जिसके बाद शांतिपूर्ण दुकानदारों ने उनका सपोर्ट किया और अपनी दुकानें बंद कर ली।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, बुरहानपुर के सिलमपुरा वार्ड में रहने वाली दलित महिला शारदा के घर में महाराष्ट्र के अंतुर्ली जिला जलगांव का रहने वाला युवक सलीम घुस गया। बताया जा रहा है कि सलीम महिला का परिचित था। सलीम ने महिला के सिर पर हथौड़े से कई वार किए। महिला की चीखने की आवाज सुन उसका देवर बचाने के लिए पहुंचा तो सलीम ने उसके साथ भी मारपीट शुरु कर दी। कुछ देर वह खुद ही भागकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
कुछ दिनों पूर्व नेपानगर क्षेत्र में नवरा में भी एक वर्ग विशेष के युवक ने हिंदू युवती की गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस घटना का घोर विरोध किया था और नेपानगर को बंद करा दिया था। इस घटना के बाद नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू की अपील के बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अभी यह मामला जांच में चल रहा है।