ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / बहू के एक तरफा प्यार में कातिल बना ससुर, कलयुगी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

बहू के एक तरफा प्यार में कातिल बना ससुर, कलयुगी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

आगरा में बहू के प्रेम में एक ससुर हत्यारा बन गया. एक तरफा प्रेम में पागल हुए ससुर ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. कलयुगी पिता पहले बेटे के सीने पर लोहे की रॉड हमला किया और फिर उसी जख्म में कारतूस लगा दिया, फिर पुलिस को बताया कि बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

आगरा में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लडमडा गांव का यह मामला है. गांव का रहने वाले चरण सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ रहता था. बेटे पुष्पेंद्र की शादी के बाद उसका पिता चरन सिंह अपने बेटे की पत्नी यानी बहू को पसंद करने लगा, जिसकी जानकारी जब उसके बेटे को हुई तो उसने विरोध किया.

 

होली के दिन घर आया था बेटा

 

इसी बात पर बेटा पुष्पेंद्र अपने पिता का घर छोड़ कर अपनी पत्नी के साथ मथुरा में रहने लगा. 14 मार्च को होली के दिन बेटा पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर पर होली पर होली के त्यौहार पर आया था. बेटा अपनी पत्नी के साथ होली खेलने के लिए घर आया तभी पिता चरन सिंह ने अपनी बहू से फिर से अभद्रता कर दी जिसके बाद पिता चरन सिंह और बेटे पुष्पेंद्र के बीच फिर से विवाद हुआ.

 

पिता ने पुलिस से बचने के लिए रचा षडयंत्र 

 

गुस्से में आए पिता चरन सिंह ने अपने बेटे पुष्पेंद्र के सीने में लोहे की सबल से हमला कर किया, धारदार हमले में पुष्पेंद्र की मौत हो गई. आरोपी पिता चरण सिंह ने पुलिस से बचने के लिए षडयंत्र रचा. पिता ने एक कारतूस निकाला और बेटे के सीने में लगा दिया और पुलिस को बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र ने आत्महत्या कर ली है. तभी से पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी.

 

आरोपी पिता चरन सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

करीब चार महीने की जांच पड़ताल के बाद जो सच पुलिस के सामने आया उसे जानकर दंग रह गए. पुलिस की जांच में निकलकर सामने आया कि पिता चरन सिंह ने ही अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह की हत्या की है. करीब चार महीने के बाद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी पिता चरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

कड़ी पूछताछ और जांच पड़ताल में सच सामने आया

 

इस मामले पर एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि करीब चार महीने बाद फोरेंसिक जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. पहले परिवार ने आत्महत्या की कहानी बताई थी लेकिन कड़ी पूछताछ और जांच पड़ताल में सच सामने आया. बहू को लेकर पिता और बेटे में विवाद की स्थिति थी, आरोपी को जेल भेज दिया गया है

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *