



मेरठ/मुरादाबाद: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सपा सांसद इकरा हसन को लेकर सोशल मीडिया पर दिया गया उनका निकाह प्रस्ताव अब तूल पकड़ चुका है। योगेंद्र सिंह राणा ने साफ कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं, चाहे इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े या फांसी हो, मंजूर है।



पत्नी से ले ली मैंने शादी की अनुमति
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में योगेद्र सिंह राणा ने कहा कि मैंने जो कहा है, सोच-समझकर कहा है। मैं पीछे नहीं हटूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इकरा हसन से निकाह करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से भी अनुमति ले ली है। राणा ने वीडियो में कहा कि इकरा अभी कुंवारी है, मैं भी देखने में कम नहीं हूं। मेरी जायदाद भी ठीक है। अगर इकरा चाहे तो मैं उसे नमाज़ पढ़ने की इजाजत भी दूंगा, मगर शर्त ये है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे ‘जीजा’ कहें।
विवाद बढ़ा तो हटा दी पोस्ट
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद राणा ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया से हटा दी, लेकिन उनका कहना है कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। राणा ने खुद को आरएसएस से हुआ बताया। उन्होंने कहा कि रोज शाम को शिवाजी के नाम से शाखा लगता हूं। राणा ने ये भी बताया कि वह बचपन से ही शिवाजी, बाला साहेब ठाकरे, उमा भारती, अशोक सिंघल जैसे हिंदू नेताओं से प्रभावित रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु और इष्टदेव मानता हूं। उनका मानना है कि आज की राजनीति में हिंदूवादी विचारधारा का पतन हो रहा है, जिसे वह जीवित रखना चाहते हैं।
मुरादाबाद में की पढ़ाई
उन्होंने बताया कि वह मुरादाबाद के निवाड़खास गांव के रहने वाले हैं। मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज से बीए और न्यू सैनिक ऑफ लॉ कॉलेज से एलएलबी की है। उनकी पत्नी भी एमए, बीएड शिक्षित हैं और वह दो बेटों के पिता भी हैं।
धमकी भरे आए कॉल, कन्हैया जैसी मौत देने की मिली धमकी
इस बीच, योगेंद्र सिंह राणा को धमकी भरे कॉल भी मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि तीन कॉल एक युवक की ओर से और एक कॉल एक युवती की ओर से आई है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी में यह भी कहा गया कि उनका हाल “कन्हैया” जैसा किया जाएगा। राणा ने इन नंबरों की जानकारी पुलिस को सौंप दी है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
