लखनऊ प्लांट में शुरू हुआ टाइटेनियम और सुपरएलॉय प्रोडक्शन, ब्रह्मोस को मिलेगी नई ताकत

लखनऊ प्लांट में शुरू हुआ टाइटेनियम और सुपरएलॉय प्रोडक्शन..!

१. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, अब 14 से ज्यादा देश इस मिसाइल में रुचि दिखा रहे हैं।

२. लखनऊ में हाल ही में शुरू हुआ एक नया ब्रह्मोस संयंत्र इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।

साथ ही, PTC इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत का पहला निजी टाइटेनियम और सुपरएलॉय प्लांट शुरू किया है, जो ब्रह्मोस की ताकत को और मजबूत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए युवक ने अपने ही चाचा ससुर को धारदार चाकू से मारकर किया आहत
Next post अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार