



गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डाउन 12488 सीमांचल एक्सप्रेस (आनंद विहार-जोगबनी) की सामान्य बोगी से 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 162.600 लीटर अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की गई है। जब्त शराब और बियर की बाजार में कीमत 118640 रुपये आंकी गयी है।



आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि कुछमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 739/08 पर तस्करों ने चेनपुलिंग कर शराब और बियर ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश तस्कर कर रहे थे। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने चेनपुलिंग ठीक कर ट्रेन की जांच की। सामान्य (जनरल) बोगी से बैग और बोरे में छिपाई गई शराब और बियर बरामद हुई।
ट्रेन के दिलदारनगर स्टेशन पर रुकने पर सभी 8 तस्करों को उतारकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। आगे की जांच शुरू कर दी है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
