



बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बैठकर देश के कई राज्यों तक धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के कोड वर्ड पर बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एटीएस की जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण को लेकर वह अपने लोगों के साथ कोड वर्ड में बात करता था। दरअसल, धर्मांतरण के संगठित रैकेट में गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के साम्राज्य पर अब योगी सरकार का बुलडोजर चल चुका है। यूपी एटीएस की जांच में बाबा के पूरे नेटवर्क और उसके काम करने के तौर-तरीकों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।



बलरामपुर का छांगुर बाबा न केवल धर्मांतरण कराता था, बल्कि इसके लिए जाति के आधार पर रेट भी तय कर रखे थे और अपने एजेंटों से कोड वर्ड में बात करता था। सूत्रों के मुताबिक, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा का नेटवर्क नेपाल सीमा पर सक्रिय अवैध मदरसों से भी जुड़ा हुआ है। एटीएस यह जांच कर रही है कि क्या इन मदरसों की फंडिंग भी छांगुर बाबा द्वारा की जा रही थी।
तैयार किया था सिंडिकेट
एटीएस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बाबा ने धर्मांतरण के लिए बाकायदा एक सिंडिकेट तैयार किया था। मुस्लिम युवकों को पैसे देकर उन्हें इस कार्य में लगाया था। कई मुस्लिम युवकों को उसने हिंदू लड़कियों को फंसाने के कार्य में लगाया था। लव जिहाद के जरिए वह धर्म परिवर्तन करा रहा था। एटीएस के हाथ बाबा की कॉल रिकॉर्डिंग लगी है, जिसमें वह अपने सहयोगियों से कोड वर्ड में बातचीत करता हुआ पाया गया।
कोड वर्ड और उनके अर्थ:
- मिट्टी पलटना – धर्मांतरण कराना
- प्रोजेक्ट – टारगेट की गई लड़कियां
- काजल – लड़कियों को मानसिक रूप से परेशान करना और उनका ब्रेनवॉश
- दर्शन – छांगुर बाबा से मुलाकात कराना
कोड वर्ड हुआ डिकोड
जलालुद्दीन गैंग के इन कोड वर्ड को डिकोड करने के बाद पता चला कि बाबा एक सुनियोजित साजिश के तहत लड़कियों को पहले फंसाता, फिर धर्मांतरण कराता और इसके बाद उन्हें मजहबी संस्थाओं के हवाले कर दिया जाता था। वह अपने लोगों से कहता था कि प्रोजेक्ट की मिट्टी पलटने के लिए काजल लगाओ। दर्शन कराओ। इसका अर्थ हुआ कि लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से परेशान करो। उनका ब्रेनवॉश करो और फिर छांगुर बाबा से मिलवाओ।
विदेशी फंडिंग, अवैध मदरसों से संबंध
जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा को विदेश से फंडिंग भी मिल रही थी, जिसका इस्तेमाल वह धर्मांतरण और नेटवर्क को फैलाने में करता था। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में संचालित अवैध मदरसों के जरिए उसकी गतिविधियों को विस्तार दिया जा रहा था। विदेशी फंडिंग मामलों की जांच ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर शुरू कर दी है।
बाबा पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
धर्मांतरण के इस मामले में छांगुर बाबा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। यूपी एटीएस और स्थानीय प्रशासन अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुटा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन स्तर पर भी निगरानी की जा रही है।
सीएम ने दिखाए तेवर
बलरामपुर अवैध धर्मांतरण गैंग का मामला सामने आने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। गुरु तेगबहादुर जी महाराज की 350 शहादत दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि मुगल ने जैसे अपने काल में डर और पैसे का लालच देकर सनातन को खत्म करने की कोशिश की। आज भी स्थिति नहीं बदली है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होगा।
Jagatbhumi Just another WordPress site
