



उत्तर प्रदेश की एक मिहला ने ऐसा कारनाम किया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल,महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझ लिया है और रेल पटरी पर ही अपनी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाने लगी। महिला की इस हरकत की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया। महिला ने अपनी जान के साथ ही कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। तेलंगाना के शंकरपल्ली का यह पूरा माला है और इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।



रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है। यह बीएनस की धारा 329 (क्रिमिनल ट्रेसपास) के तहत आता है। इसमें तीन महीने की जेल या पांच हजार तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा रेलवे प्रॉपर्टी को गंभीर नुकसान होने पर सजा और जुर्माने की रकम, कोर्ट के फैसले पर आधारित होती है। आमतौर पर लोग कभी भी रेलवे ट्रैक पर गाड़ी नहीं चलाते हैं। इससे गांड़ी और रेलवे ट्रैक दोनों को नुकसान होता है। इसके साथ ही रेल सेवा भी बाधित होती है।
वायरल वीडियो में आप महिला ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर तेजी से कार दौड़ाते देख सकते हैं। कहा जा रहा है कार चलाते समय महिला नशे में थी। महिला इतनी तेजी में कार पटरियों पर इधर-उधर कर रही होती है, जैसे वह रेलवे ट्रैक पर नहीं बल्कि सड़क पर हो। वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर महिला ने आतंक मचा रखा है।
बताया जा रहा है कि यह मामला बेंगलुरु से हैदराबाद के बीच जाने वाली रेलवे रूट है। नशे में धुत महिला ने करीब 1 घंटे तक पूरा हाई-वोल्टेज ड्रामा किया और अंत में रेलवे कर्मचारियों उसे वहां से हटा पाने में सफलता मिली। फिलहाल इस घटना को लेकर अब कार्रवाई भी हो रही है। इस घटना की वजह से बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे पुलिस की सुपरिंटेंडेंट चंदना दीप्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि महिला हाल ही तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह काफी आक्रामक व्यवहार कर रही थी। लग रहा था कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
