ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / सास संग फिर भाग गया दामाद, 3 बच्चों को लेकर थाने पहुंची बीवी, रोते-रोते बोली- चार साल से दोनों रोज हमारे घर पर…

सास संग फिर भाग गया दामाद, 3 बच्चों को लेकर थाने पहुंची बीवी, रोते-रोते बोली- चार साल से दोनों रोज हमारे घर पर…

पिछले दो महीने से सास-दामाद की खूब सारी लव स्टोरियां सामने आ रही हैं. अलीगढ़ के बाद गोंडा में भी सास अपने होने वाले दामाद संग भाग गई थी. अब इसी गोंडा से सास-दामाद की एक और कहानी सामने आई है. यहां एक दामाद का चक्कर पिछले चार सालों से अपनी ही विधवा मौसेरी सास से चल रहा था. फिर एक दिन दोनों भाग गए. अब पत्नी तीनों बच्चों को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगा रही है.

मामला नवाबगंज इलाके का है. यहां रहने वाली विवाहिता ने पति और विधवा मौसी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पीड़िता के मुताबिक, उसका पति उसकी विधवा मौसेरी संग भाग गया है. महिला ने SP को बताया- साहब! मेरा मायका धानेपुर में है. मेरा निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से एक नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज थानाक्षेत्र निवासी इरफान के साथ हुआ था.

पीड़िता के मुताबिक- शादी के बाद हमें एक बेटा और दो बेटियां हुईं. महिला का आरोप है कि पति इरफान उसकी मौसी को लेकर फरार हो गया है. न्याय पाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों का गोंडा से लेकर लखनऊ तक चक्कर लगा रही है. पीड़िता के मुताबिक, निकाह के कुछ समय बाद वह रोजगार के सिलसिले पति के साथ लखनऊ आ गई. जहां पर किराए का कमरा लेकर रहने लगी. वह कमरे पर रहती थी जबकि पति इरफान परिवार के भरण-पोषण के लिए ऑटो चलाता था.

मौसी का आना-जाना शुरू हुआ

महिला ने बताया- मेरी सगी मौसी गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2018 में मेरी मौसी के पति असामायिक मौत हो गई थी. इसके बाद मौसी का लखनऊ में हमारे घर पर आना-जाना शुरू हो गया. पहले तो मैंने यही सोचा कि शायद मौसी पति की मौत से काफी दुःखी हैं. अकेली पड़ गई हैं. इसलिए शायद मन शांत करने के लिए हमारे यहां आ-जा रही हैं. लेकिन इस बीच मेरे पति और मौसी के बीच अफेयर शुरू हो गया.

एसपी से मांगी महिला ने मदद

आरोप है कि दोनों के बीच करीब चार साल से दोनों के बीच चक्कर चल रहा था. करीब छह महीने पहले जब उसने विरोध किया तो पति मौसेरी सास के साथ फरार हो गया. उसने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी. दोनों के खरगूपुर और धानेपुर पहुंचने पर वहां भी तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उसने एसपी कार्यालय में शिकायत करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *