



जौनपुर: जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब शादी के मंडप में बैठे दूल्हे की एक आंख में लेंस की चमक ने उसका राज़ उजागर कर दिया. मामला मछलीशहर के निजामुद्दीनपुर गांव से आई बारात का है, जहां पिंटू गौतम अपने बेटे की शादी के लिए बारात लेकर पहुंचे थे.



शुरुआत में बारात का स्वागत, नाश्ता-पानी और डीजे पर नृत्य सब कुछ सामान्य रूप से चला. जयमाल का कार्यक्रम भी विधिपूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन जैसे ही रात 1 बजे शादी की रस्में मंडप में शुरू हुईं, तभी अचानक एक तेज रोशनी दूल्हे की आंख पर पड़ी. उसी वक्त उसकी आंख में लगा लेंस चमक उठा, जिससे घरातियों को शक हुआ.
महिलाओं की सतर्कता से सामने आया सच
महिलाओं ने दूल्हे की आंखों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी, और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दूल्हा एक आंख से दृष्टिहीन है. यह बात सुनते ही लड़की पक्ष में रोष फैल गया. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठाई गई. गांव के कुछ सम्मानित लोगों को भी मध्यस्थता के लिए बुलाया गया.
दूल्हे के पिता का कहना था कि लड़के को पहले कई बार देखा गया था और यह बात पहले से ज्ञात होनी चाहिए थी. वहीं लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह जानकारी उन्हें कभी नहीं दी गई और जानबूझकर इस बात को छुपाया गया.
लड़की की किस्मत ने बचाया
लड़की के भाई ने बताया कि अगर समय रहते यह राज़ उजागर न हुआ होता, तो धोखे से यह विवाह हो जाता. उनका आरोप था कि दूल्हे के पिता ने इस सच्चाई को छुपाकर विवाह कराने की कोशिश की, ताकि लड़की पक्ष को भ्रमित किया जा सके.
बारात लौटी, खर्चे की भरपाई की मांग
विवाद बढ़ने पर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात को बिना विवाह लौटना पड़ा. अब लड़की पक्ष की मांग है कि शादी समारोह में हुआ पूरा खर्च दूल्हे के पिता द्वारा वहन किया जाए. फिलहाल पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.