ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / गाजीपुर में बरात में विवाद के बाद दूल्हे की पीटकर हत्या, स्टेज पर फोटो और डांस बना काल

गाजीपुर में बरात में विवाद के बाद दूल्हे की पीटकर हत्या, स्टेज पर फोटो और डांस बना काल

 गाजीपुर। जगदीशपुर गांव में आई बरात में जयमाल स्टेज पर फोटो खींचने व डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में घरातियों ने दूल्हा व उसके पिता समेत बरातियों की जमकर पिटाई की। घायल रेवतीपुर के त्रिलोकपुर निवासी दूल्हा राकेश राम की वाराणसी में उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई।

पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर पुलिस ने ताजपुर मांझा निवासी विनोद राम, जगदीशपुर निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं शादी में तमंचा लहराने वाले ताजपुर मांझा निवासी विशाल राम को पुलिस ने फूली नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल दिया।

 

मारपीट में घायल दूल्हा के पिता, भाई समेत 9 लोगों का पुलिस ने शुक्रवार को सीएचसी भदौरा पर मेडिकल कराया। शनिवार की सुबह स्वजन ने थाना पहुंचकर मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। सीओ रामकृष्ण तिवारी ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

रेवतीपुर के त्रिलोकपुर गांव निवासी ब्रिगेडियर राम के पुत्र राकेश राम की बरात गुरुवार की रात जगदीशपुर निवासी राजेंद्र राम के यहां आयी थी। जयमाल का कार्यक्रम हो रहा था। जयमाल स्टेज पर फोटो खींचने को लेकर घराती व बराती युवकों में भिड़ंत हो गई, लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को सुलझाया। 

इसके बाद स्टेज पर ही दूल्हे के भाई नितेश के सिर पर पीछे से बोतल से मार कर लहूलुहान कर दिए, जिससे स्थिति बिगड़ गई। कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और टेंट में बैठे बरातियों सहित दूल्हा राकेश के पिता ब्रिगेडियर राम को मारने-पीटने लगे। 

यह देख दूल्हा भी जयमाल स्टेज से उठकर पिता को छुड़ाने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी भी लाठी व डंडा से पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस पहुंची और थाने को सूचित किया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा भी दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को सीएचसी भदौरा लेकर पहुंचे। 

सिर में गंभीर चोट लगने से दूल्हा राकेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार की रात राकेश की मौत हो गई। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि दूल्हा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष सात के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 

: मारपीट में गंभीर रूप से दूल्हा के पिता ब्रिगेडियर व भाई नितेश सहित अन्य घायलों में सुनील कुमार, गोविंद, अक्षय, ओमकार, सुनील, अमित कुमार, विष्णु, घनश्याम भी है। सुनील का सिर फटने से 20 टांका व दूल्हा के पिता ब्रिगेडियर राम के सिर पर 12 टांका लगा है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *