ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / लव मैरिज के 8 साल बाद सामने आया घिनौना चेहरा! जा ‘मर जा’ वाली ये कहानी रुला देगी

लव मैरिज के 8 साल बाद सामने आया घिनौना चेहरा! जा ‘मर जा’ वाली ये कहानी रुला देगी

भरतपुर: ढोला और मारू की प्रेम कहानी सिर्फ राजस्थानी लोक कथा नहीं बल्कि बाधाओं को पार करके प्रेम की जीत का संदेश भी देती है। ऐसी ही कई प्रेम कहानियां आज भी मरुधरा में जन्म लेती हैं। लेकिन आज इससे उलट ऐसी प्रेम कहानी की चर्चा है जिसके घिनौने अंत ने सबको हैरान कर दिया है। 8 साल पहले एक-दूजे के लिए प्रेम में जीने-मरने की कसमे खाने वालों की ये कहानी झकझोर देने वाली है।

दरअसल, यह पूरा मामला भरतपुर के अटल बंद थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का है। यहीं पर लव मैरिज करने वाले युवक गौरव और मोना के बीच आठा साल वाला प्रेम नफरत में बदल चुका था। मोना यानी पत्नी का गौरव का इतना कहना था कि ‘जा मर जा’ और उसने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह ने गौरव की पत्नी यानी मोना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लव मैरिज के 8 साल बाद इस प्रेम कहानी का ये चेहरा सबके सामने आया है। अब उनहोंने मोना के साथ गौरव की सास और दादा ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पत्नी ने कहा था ‘मर जा’, लव मैरिज का अंत

परिजनों के अनुसार, गौरव सिंह (निवासी बजरंग नगर), जो एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट था, ने 1 जून की दोपहर को अपनी ससुराल में जहर खा लिया। उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल में गौरव ने अपने अंतिम शब्दों में कहा कि उसने अपनी पत्नी मोना को जहर की पुड़िया दिखाई थी और बताया कि वह मरने जा रहा है, जिस पर पत्नी ने जवाब दिया “मर जा।”

8 साल पहले की थी लव मैरिज, अब हालात बदले

गौरव के पिता चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि साल 2017 में गौरव ने मोना (निवासी जवाहर नगर) से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही मोना के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्हें लगातार धमकियां और प्रताड़ना दी जाती थी। इससे परेशान होकर गौरव और मोना भरतपुर से बाहर जाकर रहने लगे थे।

दो बेटों के जन्म के बाद दोनों भरतपुर लौटे और परिजनों के साथ बजरंग नगर में रहने लगे। इसके बाद मोना के मायके वाले भी उनके घर आने-जाने लगे।

मायके वालों के बहकावे में आई पत्नी, बच्चों से मिलने नहीं दिया

शिकायत में बताया गया है कि कुछ समय पहले मोना को उसके परिजन अपने घर ले गए और गौरव के खिलाफ भड़काया। जब गौरव पत्नी और बच्चों से मिलने गया तो उसे रोका गया और मारपीट की गई। गौरव के ससुराल वाले—सास मंजीत कौर और दादा ससुर शेर सिंह—अक्सर उसे अपमानित करते थे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था।

पिता ने आरोप लगाया कि मोना के परिवार ने घरेलू हिंसा का झूठा मुकदमा भी गौरव पर दर्ज कराया था। 1 जून को गौरव एक बार फिर अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने गया था, जहां दुर्व्यवहार और मारपीट के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

अटल बंद थाना प्रभारी एएसआई हरीश ने बताया कि गौरव के पिता की शिकायत पर मोना, मंजीत कौर और शेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *