



पौने दो मिनट का ये वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ की कानून-व्यवस्था की बदहाली बता रहा है..
वीडियो कल का है..
जगह है राजधानी की सबसे व्यस्त सर्वोदयनगर कॉलोनी की एक प्रमुख सड़क..
थाना क्षेत्र है गाजीपुर..
वक्त शाम का है.. करीब 5:30 बजे..
फिल्मी अंदाज में काले रंग की दो स्कॉर्पियो आती हैं.. सड़क किनारे खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट कार के ठीक पीछे.. कार से चार-पांच दबंग उतरते हैं और मात्र 40 सेकेंड में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर स्कॉर्पियो में बैठ जाते हैं.. न पुलिस का कोई खौफ, न पब्लिक की चिंता, न कानून व्यवस्था की फिक्र.. राहगीर दहशत में हैं.. इधर-उधर भाग रहे हैं.. बदमाशों का उनसे कोई मतलब नहीं.. और हमलावरों का इत्मीनान तो देखिए, बड़े आराम से स्कॉर्पियो बैक करते हैं और ऐसे निकल जाते हैं जैसे दावत ए वलीमा निपटाकर वापस घर जा रहे हों..
विवाद होटल में खाने को लेकर हुआ था जिसके बाद हमलावरों ने मुस्तकीम नाम के युवक को बीच सड़क ताबड़तोड़ गोलियां मारकर लहूलुहान कर दिया.. मुस्तकीम की हालत गंभीर है.. हमलावरों की तलाश में पुलिस ने चार टीमें बनाई हैं..


