इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 11 लाख की डिमांड पर 2 लाख में तय हुआ था सौदा; CBI की कार को मारी थी टक्कर

गाजियाबाद। सीबीआई ने सीजीएसटी गाजियाबाद में तैनात एक निरीक्षक को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी निरीक्षक ने एक फर्म संचालक से आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) में कथित गड़बड़ी को लेकर 11 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। लेकिन दो लाख रुपये में सौदा तय हो गया। 

आरोपी को कोर्ट में पेश किया

इसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जब निरीक्षक को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने भागने के दौरान सीबीआई एवं अन्य वाहन को टक्कर मार दी। वहीं, इस दौरान टीम ने उसे पकड़ लिया। आज (बृहस्पतिवार) को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

मांगी थी 11 लाख रुपये की रिश्वत

सीबीआई ने बुधवार को निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने जांच एजेंसी को बताया कि आरोपी निरीक्षक ने उसकी फर्म के जीएसटी रिटर्न में इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित गड़बड़ी को लेकर 11 लाख रुपये की अवैध मांग की थी। आरोपी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था और धमकी दी जा रही थी कि यदि राशि नहीं दी गई तो फर्म के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बातचीत के बाद आरोपी निरीक्षक दो लाख रुपये की रिश्वत लेने को राजी हुआ। 

एक निजी वाहन को भी क्षति पहुंचाई

सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को रंगे हाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ने अपनी कार में रिश्वत की राशि स्वीकार की। वहीं, जब सीबीआई की टीम ने उसे मौके पर घेरने की कोशिश की तो वह भागने लगा और इस दौरान उसने सीबीआई टीम की गाड़ी और एक निजी वाहन को भी क्षति पहुंचाई। करीब दो किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी से दो लाख रुपये की अवैध राशि भी बरामद कर ली गई है। सीबीआई द्वारा आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 ध्वस्त, टैंक और पनडुब्बी भी कर चुका है नष्ट
Next post क्यों S-400 को मिला ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम? जानें इसकी विनाशकारी ताकत