



लखनऊ: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को धमकी मिली है। अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक नंबर से दो बार फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की और फिर धमकी दी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, नेहा सिंह राठौर के पोस्ट की भी जांच हो रही है।

कवि अभय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोमवार शाम करीब 6:30 बजे अनजान नंबर से फोन आया। ट्रू-कॉलर पर वह नंबर ‘बीके’ के नाम से दिख रहा था। फोन करने वाले ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया। अभय प्रताप सिंह के अनुसार, फोन करने वाले ने उनसे कहा, ‘क्या जानते हो आतंकी हमले के बारे में? बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए ठीक नहीं है।’ अभय ने बताया कि जब उन्होंने उस व्यक्ति का नाम पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया. लेकिन, उस व्यक्ति ने दोबारा फोन किया।
दिल्ली का निकला मोबाइल नंबर
अभय ने जानकारी जुटाने पर पाया कि वह मोबाइल नंबर दिल्ली का है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है और कानूनी सलाह लेने के बाद वे औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। हजरतगंज के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि अभय प्रताप सिंह ने इस बारे में मौखिक शिकायत की है. अभी तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है।
नेहा राठौर के वीडियो की हो रही जांच
आपको बता दें कि अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। नेहा पर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। अभय द्वारा दिए गए नेहा के वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।