ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / जासूस या टीचर? UP में 9 साल से कर रही थी सरकारी नौकरी, पहलगाम अटैक के बाद अचानक गायब हुई पाकिस्तानी शुमायला

जासूस या टीचर? UP में 9 साल से कर रही थी सरकारी नौकरी, पहलगाम अटैक के बाद अचानक गायब हुई पाकिस्तानी शुमायला

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही ने पूरे देश की सुरक्षा को बड़े खतरे में डाल दिया. यहां 9 साल तक पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला बेसिक शिक्षा विभाग की मेहरबानी से नौकरी करती रही. जब खुलासा हुआ तो विभागीय अधिकारी बेहद गंभीर मामले को डीएम या फिर एसएसपी को बताने की जगह दबाकर बैठ गए. तभी कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों का नरसंहार हुआ, तो वो महिला रहस्यमय ढंग से गायब हो गई. खुफिया एजेंसियों सहित पुलिस की 8 टीमें उसे ढूंढने में जुटी हैं, लेकिन महिला का कुछ भी अता-पता नहीं है.

चप्पे-चप्पे पर तलाश रही पुलिस
मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो अब जिले के डीएम ने दो सीनियर पीसीएस अधिकारी एडीएम और सिटी में मजिस्ट्रेट की ज्वाइंट जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. पाकिस्तान की रहने वाली शुमायला खान को लेकर बरेली का पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला बेहद परेशान है. वजह जहां पाकिस्तान की हरकतों को लेकर पूरे देश में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं वही, बरेली जिले में पाकिस्तानी महिला शुमायला खान के गायब होने से हड़कंप मच गया.

9 साल तक करती रही नौकरी
पाकिस्तान की रहने वाली शुमायला खान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर साल 2015 में बरेली जिला में बेसिक शिक्षा विभाग में मास्टर की नौकरी हासिल कर ली. थाना फतेहगंज पश्चिमी के माधौपुर सरकारी स्कूल में नौकरी देकर 9 साल तक विभागीय अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे हुए शुमायला खान को अभयदान देते रहे. 2 साल पहले भी जब शुमायला खान के पाकिस्तानी होने का मामला उछला तो विभागीय अधिकारी जांच के नाम पर डीएम या एसएसपी को बताने की बजाय फाइल को अपने पास लटकाए रहे. कुछ दिन पहले जब मामला ने बेहद तूल पकड़ा तो शुमायला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलने के बाद रहस्य में ढंग से देश में गायब हो गई.

शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त
बाद में विभाग ने खाना पूरी करते हुए महिला शुमायला खान को बर्खास्त कर रिकवरी का आदेश जारी कर दिया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की घिनौनी करतूत के बाद जहां देश में आज सुरक्षा को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसी बेहद अलर्ट पर हैं. ऐसे पाकिस्तानी महिला शुमायला खान के देश के भीतर गायब होने से राष्ट्र की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 9 साल के भीतर पाकिस्तानी महिला शुमायला खान ने बरेली सहित आसपास की जगह से क्या कुछ जुटाया है ? इसकी गतिविधियां क्या थी ? इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है.

वतन वापसी से पहले गायब
खास बात यह है कि जहां इस वक्त हिंदुस्तान से हर पाकिस्तानी को ढूंढ ढूंढ कर निकाला जा रहा है वहीं ऐसे में शुमायला खान का देश के भीतर गायब होना बड़ा सवाल है. फिलहाल अब बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने बेसिक शिक्षा महकमा की लापरवाही को लेकर दो सीनियर पीसीएस अधिकारियों एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट की ज्वाइंट टीम बनाकर जांच का आदेश दे दिया है. कि आखिर पाकिस्तानी महिला शुमायला खान 9 साल तक बरेली में कैसे जमी रही ? वहीं, पुलिस ने भी शुमायला खान के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस की 8 टीमें ढूंढ़ रहीं
खुफिया एजेंसियों सहित आठ टीमों को लगाकर महिला शुमायला खान की तलाश तेज कर दी है कि आखिर इस वक्त शुमायला खान कहां है? लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर बरेली जिला में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समय रहते इस पूरे मामले को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को क्यों नहीं बताया ? अगर पाकिस्तानी महिला शुमायला खान की गतिविधियां देश के खिलाफ हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? तो अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तानी महिला शुमायला खान पुलिस के हाथ आती है या फिर वह अपने मकसद में कामयाब हो जाएगी.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *