प्रयागराज में रिटायर्ड FCI अफसर की घर में गला काटकर हत्या

प्रयागराज में रिटायर्ड FCI अफसर की घर में गला काटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पत्नी को भी चाकू मारे। उनकी हालत गंभीर है। पति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात के बाद हमलावर घर का ताला बाहर से बंद करके भाग गए। घटना सोमवार दिन की है।नैनी की एडीए कॉलोनी में एफसीआई से रिटायर्ड अरुण श्रीवास्तव (65) पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ रहते थे। सोमवार दोपहर पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का ताला बंद था। बाहर के खून पड़ा हुआ था। शक होने पर पड़ोसियों ने पहले आवाज लगाई। अंदर झांककर देखा तो खून बिखरा हुआ था।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई तो पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़े हुए थे। पुलिस ने चेक किया तो पति की मौत हो चुकी थी। जबकि पत्नी मीना की सांसें चल रहीं थीं। पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था। कमरे की आलमारी खुली हुई थी। पति की लाश बेडरूम में मिली जबकि उसके बगल वाले कमरे में पत्नी मीना फर्श पर पड़ी हुईं थीं। दोनों कमरों में बाहर से ताला लगा हुआ था।पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी दोनों मकान में पहले तल पर रहते थे। साथ में एक किरायेदार छात्र रहता है। दंपति की तीन बेटियों को शादी हो चुकी है। पति-पत्नी दोनों घर पर अकेले ही रहते थे। मौके पर फॉरेसिंक टीम पहुंच गई है। आशंका है कि लूट के लिए वारदात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमती चंपाबेन पटेल (गुजराती समाज दुर्ग) का निधन
Next post राणा सांगा को लेकर बयान के बाद से करणी सेना के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला