



यह #मेरठ का गौरव शर्मा है.कल दोपहर इस शख्स ने अपनी पत्नी के कुछ अश्लील वीडियो-फोटो शेयर करके मीडियाकर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी के बहुत से बॉयफ्रैंड्स है और वह उनके साथ घर में अय्याशी करती है



विरोध करने पर पत्नी ने उसके पीछे गुंडे लगा दिये है. उसकी जान का खतरा है…. और आखिर में बताया कि वह “तलाक” चाहता है
बहुत सारे अश्लील फोटो, अलग-अलग मर्दो के साथ, बहुत सी रील्स और ना जाने क्या-क्या. कंटेट बिकाऊ था..मगर “तलाक” पर आकर कहानी की सच्चाई पर शक हुआ
फिर पत्नी को तलाशा गया. पत्नी मिली. गंभीर सर्जरी के बाद बेडरेस्ट पर थी. किसी तरह मुलाकात हो सकी. वह अपने पिता के घर पर थी. उसकी कहानी सुनी तो सच्चाई मन को झकझोर देने वाली थी
महिला ने बताया कि उसका पति अपने रईस जीजा और बहिन के घर पला बढ़ा है. दोनो मेरठ के एक रेप्युटिड अस्पताल के मालिक है. अलग घर में रहते हुए निकम्मे और पैसे के लालची पति ने एक अलग धंधा शुरू किया था. वह घर में अपने दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता था और रात में पत्नी को उन दोस्तों के बिस्तर पर धकेल देता था
शुरूआत में यह जबरदस्ती हुआ और फिर बाद में रोज की बात हो गयी. दूसरों के साथ हमबिस्तर पत्नी के गौरव शर्मा फोटो और वीडियो मोबाइल से शूट किया करता था. ऐसा कई बरसों तक चला
नवम्बर-2024 में पत्नी ने विरोध शुरू किया तो करीब 8 दिन तक गौरव और उसकी बहिन के घरवालों ने महिला को घर में बंधक बनाकर पीटा. इतना पीटा कि उस पिटाई का दर्द आज भी उस महिला के सिर्फ जिस्म पर नही, दिलोदिमाग पर कायम है
महिला को गंभीर चोटें आयी है. उसको अपने ब्रेस्ट की सर्जरी तक करानी पड़ी है. उसकी बायप्सी रिपोर्ट आना बाकी है
पिछले दिनों मुस्कान-साहिल, रविता-अमरदीप जैसी हत्यारिन पत्नियों की कुछ कहानियां सोशलमीडिया के ट्रेंड में आयी तो गौरव शर्मा का शैतानी दिमाग हिलौरें मारने लगा. मीडिया में चल रही अंधी दौड़ के बीच उसने बीबी का अश्लील कंटेट सोशलमीडिया पर शेयर किया और बीबी से निजात पाने के लिए तलाक की सार्वजनिक अर्जी डाल दी
गौरव शर्मा की पीड़ित पत्नी भी उससे तलाक चाहती है. मगर तलाक से पहले वह इंसाफ चाहती है उस जुर्म के खिलाफ जो कई महीनों से गौरव शर्मा कर रहा है अपनी पत्नी को बदनाम करके..
गौरव की पत्नी ने सीएम से लेकर थाने तक लिखित शिकायत की है. इंसाफ की चौखट पर यह अर्जियां माथा पटक-पटक कर निराश है मगर कोई फरियाद सुनने वाला नही
कानूनी प्रतिबंध की वजह से पीड़िता का वीडियो नही दिखा सकता लेकिन एक पति कितना गिर सकता है..इस वीडियो को सुनिये..
वह फोन को हैक कर रहा है, पत्नी के फोन के पासवर्ड तोड़ रहा है, सोशल मीडिया को हैक करके वहां से कंटेंट डाउनलोड कर रहा है, और इस कंटेंट को फिर वायरल कर देता है.. यहां उसकी स्वीकारोक्ति बेबाक है
पुलिस चुप है इस अपराध पर!