ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / पुलिस के हत्थे चढ़ा गाड़ियों में आग लगाने वाला शख्स, Sambhal Violence मामले में एक और गिरफ्तारी

पुलिस के हत्थे चढ़ा गाड़ियों में आग लगाने वाला शख्स, Sambhal Violence मामले में एक और गिरफ्तारी

संभल। जामा मस्जिद में किए जा रहे सर्वे के विरोध में पथराव करने के साथ ही पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के आरोपित को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब तक संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 83 आरोपितों को जेल भेजा चुका है। 

जामा मस्जिद में मंदिर होने का अदालत में दावा पेश किए जाने के बाद एडवोकेट कमिश्नर द्वारा पहले 19 नवंबर और दूसरे चरण में 24 नवंबर को किए गए मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़ गई। इसमें पथराव, फायरिंग, तोड़फोड़ व आगजनी की गई। 

उपद्रवियों ने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर तांडव किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहिंत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गोली लगने व पथराव में घायल हुए थे।

इस मामलें में पुलिस की ओर से कोतवाली एवं नखासा थाने में सात मुकदमें दर्ज कराए गए थे, जिनमें 37 नामजद समेत 3785 लोग आरोपित बनाए गए थे। ड्रोन कैमरा एंव वीडियो फुटेज से आरोपितों के पोस्टर जारी किए गए थे। धरपकड़ अभियान चला तो अब तक 83 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 

19 वर्षीय कामरान गिरफ्तार

इस क्रम में नखासा थाना पुलिस ने बैनुआ वाला चौराहा ग्राम तुर्तीपुर इल्हा के पास से मुकदमा अपराध संख्या 304/2024 में आरोपित नखासा क्षेत्र के मुहल्ला सम्मन सईद हिंदूपुरा खेड़ा निवासी 19 वर्षीय कामरान उर्फ कामरान अकमल पुत्र अहसान को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार कामरान ने पूछताछ में बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिन्दुपुरा खेडा पक्का बाग व नखासा चौराहा पर भीड एकत्रित होकर पुलिस वालों पर ईंट पत्थर से हमलावर होकर पथराब कर रही थी। 

पुलिस की गाड़ियों में लगाई थी आग

पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई थी। सुबहान उर्फ मुन्ना निवासी सम्मन शहीद हिन्दूपुरा खेड़ा थाना नखासा व अन्य के कहने पर भीड़ में शामिल हो गया था और पुलिस बालों पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी की थी और पुलिस वालों की गाडियों ने आग लगाई थी।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *