






उपद्रवियों ने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर तांडव किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहिंत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गोली लगने व पथराव में घायल हुए थे।
19 वर्षीय कामरान गिरफ्तार
इस क्रम में नखासा थाना पुलिस ने बैनुआ वाला चौराहा ग्राम तुर्तीपुर इल्हा के पास से मुकदमा अपराध संख्या 304/2024 में आरोपित नखासा क्षेत्र के मुहल्ला सम्मन सईद हिंदूपुरा खेड़ा निवासी 19 वर्षीय कामरान उर्फ कामरान अकमल पुत्र अहसान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गाड़ियों में लगाई थी आग
पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई थी। सुबहान उर्फ मुन्ना निवासी सम्मन शहीद हिन्दूपुरा खेड़ा थाना नखासा व अन्य के कहने पर भीड़ में शामिल हो गया था और पुलिस बालों पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी की थी और पुलिस वालों की गाडियों ने आग लगाई थी।