ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / ‘बच्चों को हम देख लेंगे, तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ…’, पति की बात सुन फफक पड़ी बीवी, फिर बन गई किसी और की दुल्हन

‘बच्चों को हम देख लेंगे, तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ…’, पति की बात सुन फफक पड़ी बीवी, फिर बन गई किसी और की दुल्हन

पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है. लेकिन आजकल के युग में रिश्तों की कोई गारंटी नहीं रह गई है. शादी से ज्यादा तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक पति ने तो अपनी ही बीवी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी. बोला- दोनों बच्चों को मैं देख लूंगा. तुम अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लो. यह बात सुन बीवी फफक कर रोने लगी. फिर पति ने भारी मन से पत्नी की शादी खुद उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी.

अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी करने के लिए बाकायदा उसने खुद पूरी तैयारी की. पंडित भी बुलाए गए. भरी सभा में पत्नी के प्रेमी ने उसकी सिंदूर से मांग भर दी. पति ने कहा वह जिसमें खुश रहे. वही ठीक है. हम अपने दो बच्चों की परवरिश भी कर लेंगे.

बबलू परिवार की खुशियों के लिए दिन रात मेहनत करता था. राधिका और बबलू से दो बच्चे 7 वर्षीय बेटा और 2 वर्षीय बेटी है. घर की खुशियां तब बिखरने लगी, जब बबलू को पता चला कि उसकी पत्नी का गांव के रहने वाले विकास से अफेयर है. इसके बाद उसने पत्नी की खुशियों के लिए ऐसा कदम उठाया की पत्नी की प्रेमी से शादी करवा दी. उसने सोचा कि परिवार में रोज कलह होने से बेहतर है कि यह अब उसी के साथ चली जाए. उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग कर उसे विदा कर दिया.

2017 में हुई थी बबलू की शादी

जानकारी के मुताबिक, बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी. विकास संग पत्नी का रिलेशन पता चला तो बबलू यह सब बर्दाश्त न कर पाया. फिर उसने दानीनाथ शिव मंदिर में राधिका-विकास की शादी करवा दी. बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया. उसने कहा अपनी पत्नी से कहा कि अब तुम स्वतंत्र हो गई हो अपने नई जिंदगी की शुरुआत करो. हालांकि शादी के दौरान वह रोने लगी. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि अब तो शादी हो गई है. रोने का क्या मतलब है.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *