ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / SBI के ATM से निकले चूरन वाले नोट… जांच करने आई टीम ने चेक किया 22 लाख का कैश तो रह गई दंग

SBI के ATM से निकले चूरन वाले नोट… जांच करने आई टीम ने चेक किया 22 लाख का कैश तो रह गई दंग

मिर्जापुर/शाहजहांपुर। एसबीआई के एटीएम में नकदी निकासी के दौरान पांच सौ के चूरन वाले नोट निकलने पर रविवार को जांच करने कलान पहुंची। जांच टीम को भी दो नोट चूरन वाले मिले। रविवार को एसबीआई टाउनहाल के कैश मैनेजर एवं रीजनल आफिस में तैनात उप प्रबंधक ईश्वर तलवार व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ कस्बा इंचार्ज यशपाल सिंह ने एटीएम की जांच की। जांच के दौरान किसी को भी आसपास भटकने नहीं दिया गया। टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। 

सीएमएस प्राइवेट कंपनी डालती है रुपये

जांच अधिकारी व रीजनल आफिस के प्रबंधक बताया कि जांच के दौरान एसबीआई एटीएम में कुल 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये मिले। जिसमें दो नाेट सहीं नहीं मिले। उन्होंने बताया सीएमएस प्राइवेट कंपनी है जो एटीएम मशीनों में टाउनहाल से कैश लेकर मशीनों में भरती है। अन्य एटीएम की भी जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। जांच के बाद एटीएम में दोबारा ताला डलवा दिया गया।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *