ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / एयरगन से लोगों पर मारती है छर्रे, आगरा में महिला टीचर का आतंक, दहशत में कॉलोनीवासी

एयरगन से लोगों पर मारती है छर्रे, आगरा में महिला टीचर का आतंक, दहशत में कॉलोनीवासी

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में एक महिला टीचर के आतंक से लोग परेशान हैं। आरोप है कि महिला चलते-फिरते लोगों और बच्चों पर एयरगन से छर्रे मारती है, जिससे कई बच्चे घायल भी हो चुके हैं। दिन और रात में महिला टीचर के लोगों पर फायर करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका की यह करतूत सामने आने के बाद प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

सड़क पर जा रहे लोगों और बच्चों पर एयरगन से फायर करने का वीडियो सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे इस हरकत की शिकायत करते हैं, तो महिला अभद्र व्यवहार करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।

प्रशासन से की गई शिकायत

लगातार हो रही घटनाओं से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने अब जिलाधिकारी और कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। बताया जा रहा है कि महिला प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में सरकारी टीचर है। सीसीटीवी वायरल होने के बाद शिक्षिका की करतूत लोगों के सामने आई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

यह मामला अब आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन का कहना है कि बिना ठोस सबूत के कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन अगर सीसीटीवी फुटेज सही पाया गया, तो महिला टीचर के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। अब इसकी चर्चा पूरे इलाके में खूब हो रही है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *