ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / कानपुर पुलिस ने निकाला नवील गाजी का जूलुस तो लोगों ने घर-खिड़की किए बंद, कौन है ये और इसके साथ क्या हुआ?

कानपुर पुलिस ने निकाला नवील गाजी का जूलुस तो लोगों ने घर-खिड़की किए बंद, कौन है ये और इसके साथ क्या हुआ?

कानपुर पुलिस इस समय हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ काफी सख्त हो रही है. बाकायदा ढोल नगाड़ों के साथ हिस्ट्रीशीटरों का जुलूस निकाला जा रहा है और उन्हें जिला बदर किया जा रहा है. कानपुर पुलिस बाकायदा खुद जिले की सीमा से बाहर हिस्ट्रीशीटरों को छोड़ रही है. पुलिस अपराधियों की सारी दबंगई निकाल रही है

कुछ ऐसा ही कानपुर पुलिस ने चकेरी के रहने वाले अपराधी और हिस्ट्रीशीटर नवील हसन गाजी के साथ किया है. नवील हसन गाजी पर कई केस दर्ज हैं और पुलिस ने उसपर गुंडा एक्ट लगाया है. इसी के साथ उसे 6 महीने के लिए कानपुर से बाहर कर दिया गया है.

 

पुलिस ने निकाला नवील हसन गाजी का जुलूस

पुलिस ने शातिर गुंडा एक्ट के आरोपी नवील हसन गाजी को सोमवार को ढोल बजवाकर क्षेत्र में घुमाया. फिर उसे जिले की सीमा के बाहर छोड़ कर उसे जिला बदर कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने उसे चेतावनी भी दी कि अगर वह 6 महीने के अंदर जिले में दिखा, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि नवील हसन गाजी का क्षेत्र में इतना आतंक था कि जब पुलिस ने ढोल के साथ उसका जुलूस निकाला तो लोगों ने अपने घर-खिड़की तक बंद कर लिए और कोई उसे देखने के लिए बाहर नहीं आया. आते-जाते लोग भी उससे निगाह बचाते रहे.

 

जिन इलाकों में दहशत थी, वहीं से उसका जुलूस निकाला

बता दें कि एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने उसे 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया है. चकेरी पुलिस पहले बैंड-बाजा लेकर उसके घर पहुंची. पुलिस ने नवील हसन गाजी को उन इलाकों से निकाला, जहां उसकी दहशत थी. पुलिस हिरासत में उसे पैदल घुमाया गया और उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *