



कानपुर पुलिस इस समय हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ काफी सख्त हो रही है. बाकायदा ढोल नगाड़ों के साथ हिस्ट्रीशीटरों का जुलूस निकाला जा रहा है और उन्हें जिला बदर किया जा रहा है. कानपुर पुलिस बाकायदा खुद जिले की सीमा से बाहर हिस्ट्रीशीटरों को छोड़ रही है. पुलिस अपराधियों की सारी दबंगई निकाल रही है



पुलिस ने निकाला नवील हसन गाजी का जुलूस
पुलिस ने शातिर गुंडा एक्ट के आरोपी नवील हसन गाजी को सोमवार को ढोल बजवाकर क्षेत्र में घुमाया. फिर उसे जिले की सीमा के बाहर छोड़ कर उसे जिला बदर कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने उसे चेतावनी भी दी कि अगर वह 6 महीने के अंदर जिले में दिखा, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
जिन इलाकों में दहशत थी, वहीं से उसका जुलूस निकाला
बता दें कि एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने उसे 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया है. चकेरी पुलिस पहले बैंड-बाजा लेकर उसके घर पहुंची. पुलिस ने नवील हसन गाजी को उन इलाकों से निकाला, जहां उसकी दहशत थी. पुलिस हिरासत में उसे पैदल घुमाया गया और उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया.