ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / यौन शोषण के आरोपों में घिरे ACP मोहसिन खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विभाग ने किया निलंबित

यौन शोषण के आरोपों में घिरे ACP मोहसिन खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विभाग ने किया निलंबित

कानपुर। आइआइटी की शोधार्थी ने एसीपी मोहसिन खान को निलंबित करने की मांग को लेकर डीजीपी को भेजे ई-मेल के बाद शासन ने मोहसिन खान को निलंबित कर दिया है। वहीं, मोहसिन के खिलाफ कमिश्नेट पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है। 

आइआटी की शोधार्थी ने तत्कालीन एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर को यौन उत्पीड़न समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी दिन ही मोहसिन को उसी शाम हेड क्वार्टर संबद्ध कर दिया गया था। 

एक सप्ताह पहले पीड़िता ने डीजीपी को दिए पत्र में कहा था कि उन्होंने एसीपी मोहसिन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस व एसआइटी की जांच शुरू हुई। उसके डीजीपी कार्यालय से संबद्ध भी किया गया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पूर्व आरोपित ने 19 दिसंबर को चार्जशीट के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया।

एसआइटी की जांच में उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। कार्रवाई न होने से आरोपित मुकदमे व जांच को प्रभावित कर सकता है। वहीं, मुकदमे की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। 

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि एसीपी मोहसिन के खिलाफ एक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई थी, जिस पर बुधवार को शासन ने मोहसिन खान को निलंबित कर दिया है। 

‘झूठ बोलकर बनाए थे संबंध, अधिकारी से बोला मानसिक रोगी हैं’

शोधार्थी के मुताबिक, वह साइबर क्राइम और पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए काम कर रही थी। पीएचडी पूरी होने वाली थी। दिसंबर 2023 में मोहसिन खान ने कहा कि उसकी गाइड के निर्देशन में शोध करना चाहता है। वह खुद पुलिस विभाग में साइबर एक्सपर्ट बनना चाहते थे। इसके बाद से भावनात्मक तरीके से वह नजदीक आने लगा। 

मोहसिन ने उसे पहले बताया था कि उसकी पत्नी से संबंध अच्छे नहीं है और वह तलाक देने वाले हैं। प्रक्रिया चल रही है, लेकिन मार्च 2024 में उसकी पत्नी गर्भवती हुई तो उसकी करतूत सामने आई। बाद में जब उसकी पत्नी से बात हुई तो तलाक की बात झूठ निकली। 

तब पता चला कि मोहसिन ने उसका इस्तेमाल किया। जब उन्होंने मोहसिन की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की तो उसने उन्हें मानसिक रोगी बताया। इस पर वह भड़क गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *