ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / 400 लोगों ने मेरे साथ की छेड़छाड़, खींचे बाल, दी गाली… गाजियाबाद की महिला ने सभी पर करवा दी FIR

400 लोगों ने मेरे साथ की छेड़छाड़, खींचे बाल, दी गाली… गाजियाबाद की महिला ने सभी पर करवा दी FIR

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती ने 400 लोगों पर उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती ने सभी 400 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस ने भी लड़की की शिकायत के बाद सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. युवती ने अपने पास वाली सोसाइटी में रहने वाले लोगों पर ये आरोप लगाया है.

दरअसल राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली लड़की ने ये आरोप लगाया है. उसका कहना है कि रात को करीब 11:45 पर उनके पास वाली विंडसर सोसाइटी से खूब शोर की आवाजें आ रही थीं. जब काफी देर तक शोर नहीं थमा तो लड़की ने खुद जाकर देखना सही समझा. लड़की ने बताया कि जैसे ही वह सोसाइटी के अंदर गई और शोर करने से मना किया, तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.

400 लोगों पर दर्ज करवा दी FIR

लड़की ने आगे बताया कि जब गाली-गलौज का विरोध करने पर 300-400 लोगों की भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यही नहीं लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके बाल खींचकर भी मारा. उन्होंने बताया कि विंडसर सोसाइटी के वह लोग कुत्तों को खाना खिलाने पर ऐतराज जता रहे थे और इसी वजह से भीड़ ने लड़की के साथ धक्का-मुक्की की.

बच्चा चोर कहने का भी लगाया आरोप

युवती ने ये भी आरोप लगाया कि भीड़ के साथ कुछ महिलाएं भी थीं, जिन्होंने उस पर बच्चा चोर का आरोप लगाया और भीड़ ने दोबारा से उन्हें पिटवाने की कोशिश की. इसी मामले को लेकर लड़की ने नंदग्राम थाने में शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. लड़की की शिकायत के बाद 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है. इस बात की जानकारी ACP पूनम मिश्रा ने दी.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *