



महाकुम्भ-2025 अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर्व पर आज दिनांक 26.02.2025 को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आये हुये करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने हर-हर महादेव की उद्घोष के साथ संगम व अन्य स्नान घाटों पर डुबकी लगाकर मनकामेश्वर मन्दिर, सोमेश्वर नाथ मन्दिर, वेणी माधव मंदिर तथा नागवासुकी मन्दिर पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन पूजन, जलाभिषेक तथा दान अनुष्ठान कर पुण्य अर्जित किया ।



इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान व दर्शन पूजन हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी के जवान, घुड़सवार पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवान व्यवस्थापित किये गये । पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ मोटर बोट व गोताखोरों की नियुक्ति कर स्नानार्थियों / श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबन्ध करके स्नान घाटों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी गयी ।
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरे’ के माध्यम से पल पल की खबर रखी गयी। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके भगवान भोले नाथ का दर्शन पूजन करते हुए सकुशल अपने गंतव्य को वापस जाए।
मेले में आने वाले स्नानार्थियों / श्रद्धालुओं को संगम स्नान व दर्शन पूजन में कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र में ही शिवालयों के निकटस्थ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई जिससे श्रद्धालुओं को स्नान घाट तथा शिवालयों तक न्यूनतम पैदल चलना पड़े । इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS लगातार मेला क्षेत्र में मौजूद रहकर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते रहे ।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेला क्षेत्र के समीप सभी शिवालयों का भ्रमण करतें हुये ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों की कुशलक्षेम लेते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया । सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के आला अफसर लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहे | महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं में आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया
करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने संगम व अन्य स्नान घाटों पर डुबकी लगाकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया।
पुलिस के उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण महाकुम्भ-2025 का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान व दर्शन-पूजन सकुशल संपन्न हुआ |