ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / निखिल नंदा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, यूपी के इस जिले में मामला दर्ज

निखिल नंदा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, यूपी के इस जिले में मामला दर्ज

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में अदालत के आदेश पर कोतवाली दातागंज में एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड के सीईओ निखिल नंदा सहित 9 के लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक ट्रैक्टर कंपनी के यूपी हेड,एरिया मैनेजर,सेल्स मैनेजर और शाहजहांपुर के डीलर समेत नौ आरोपी बनाए गए हैं।

दरअसल जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पापड हमजापुर के रहने ज्ञानेन्द्र पुत्र शिव सिंह ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके भाई जितेंद्र की दातागंज स्थित जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रेक ट्रेक्टर एजेंसी के नाम की एजेंसी थी। उक्त एजेंसी में दूसरा पार्टनर लल्ला बाबू पुत्र कमरूद्दीन निवासी मोहल्ला अरेला दातागंज थे। लल्ला बाबू किसी मामले में जेल चले गए थे। इसी वजह से जितेंद्र अकेले ही एजेंसी को संचालित कर रहे थे।

ट्रैक्टर कंपनी के सीईओ निखिल नंदा पुत्र राजन नंदा,एरिया मैनेजर आशीष बालियान,सेल्स मैनेजर सुमित राघव,हेड दिनेश पंत बरेली,फाइनेंसर कलेक्शन पंकज भास्कर,सेल्स मैनेजर अमित पंत,सेल्स हेड नीरज मेहरा और शाहजहांपुर डीलर शशांक गुप्ता सहित एक अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एजेंसी के आरोपी अधिकारी और कर्मियों द्वारा जितेंद्र को धमकया व प्रताड़ित किया गया वहीं बिक्री ना बढ़ाए जानें पर एजेंसी खत्म करने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद जितेंद्र अवसाद में रहने लगा।

कंपनी के अफसरों द्वारा प्रताड़ित किया और बीती साल 21 नंवबर 2024 को आशीष बालियान सहित अन्य कंपनी के अधिकारी एजेंसी पर पहुंचे। जहां उन्होंने जितेंद्र पर बिक्री बढ़ाने का दबाव बनाया और प्रताड़ित किया। इसी अवसाद में आकर अगले दिन 22 नंवबर 2024 को जितेंद्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों ने उस वक्त मामले की तहरीर पुलिस को दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं उक्त प्रकरण को लेकर सीओ पुलिस दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी का कहना है कि माननीय न्यायालय के आदेश पर एरिया मैनेजर फॉर्मे टेक ट्रैक्टर आशीष बालियान सहित आठ नामजद एक अज्ञात के खिलाफ डीलर जितेंद्र द्वारा आत्म हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। निखिल नंदा नाम का एड्रेस क्लीयर नहीं है। तप्दीश के बाद साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कंपनी ने आरोपों को बताया निराधार
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने FIR पर कहा कि अभी तक कंपनी को इस मामले के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमारी कानूनी टीम सभी जरूरी जानकारी जुटा रही है। अगर किसी भी जांच में सहयोग लेने के लिए कहा जाता है, तो हम यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे कि तथ्य स्थापित हों और सच्चाई सामने आए। FIR में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का नाम घटना से असंबंधित कारकों से प्रभावित प्रतीत होता है। ऐसे आरोप निराधार हैं और कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक है कि उचित तथ्यों का पता लगाया जाए।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *