ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / महाकुंभ में भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने, लाउडस्पीकर पर ये बात कहते दिखे कमिश्नर

महाकुंभ में भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने, लाउडस्पीकर पर ये बात कहते दिखे कमिश्नर

महांकुभ में मौनी अमावस्या के दूसरे स्नान से पहले मची भगदड़ से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात से ही लोगों को जल्द से जल्द स्नान करने की अपील कर रहे थे. उन्होंने पहले ही भगदड़ मचने की आशंका जताई थी. इस वीडियो में वो संगम किनारे सो रहे लोगों को उठाते हुए ही अपील कर रहे हैं कि वो स्नान करके जाएं नहीं तो भगदड़ मच सकती है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात को भी वहां मौजूद थे और खुद हाथ में माइक लेकर लोगों से स्नान करने की अपील कर रहे थे. वीडियो में वो कहते हैं कि “सभी श्रद्धालु सुन लें, यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है. जो सोवत है सो खोवत है. उठिए और स्नान करिए और ये आपके सुरक्षित रहने के लिए जरूरी हैं. अभी बहुत लोग आएंगे. तो भगदड़ मचने की संभावना है.

कुंभ मेला कमिश्नर का वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि वो उठें..उठें…सोये ना… और स्नान करने जाएं. जब सबसे पहले आ गए हैं तो स्नान कर लीजिए. बावजूद इसके लोग वहां से नहीं हटे और वहीं हुआ जिसकी पहले से आशंका जताई जा रही थी. लोगों का कहना है कि संगम के नोज पर बड़ी संख्या में लोग सोये हुए थे तभी रात को करीब एक बजे भक्तों की भीड़ आ गई, जिसके बाद दबाव बढ़ा तो भगदड़ मच गई.

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 17 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. हालांकि घटना के बाद अब हालात सामान्य बताए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया है. सुबह नौ बजे तक महाकुंभ में 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे. सीएम योगी ख़ुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *