ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / लुटेरी दुल्‍हन ब्‍याह लाए दारोगाजी, जब खुला राज तो पुलिस ने भी नहीं दिया साथ; लूटपाट कर भागी

लुटेरी दुल्‍हन ब्‍याह लाए दारोगाजी, जब खुला राज तो पुलिस ने भी नहीं दिया साथ; लूटपाट कर भागी

कानपुर ।  ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा की कथित पत्नी (लुटेरी दुल्हन) उनके बुलंदशहर में स्थित घर पर जबरन कब्जा कर छह दिन रही और जब उसके खिलाफ ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो वह घर पर ताला लगा भाग निकली। 

आरोप है कि पीड़ित ने आइजीआरएस कर एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने का भी प्रयास नहीं किया। बुधवार को वह बुलंदशहर पुलिस और ग्रामीण के सामने अपने घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो छह सीसी कैमरे कपड़ों से बंधे, खिड़की की जाली टूटी और बक्से से नकदी व लाखों के जेवर गायब मिले।
पीड़ित ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर प्रचलित भी किया और थाने में तहरीर दी है। पीड़ित बोला कि विभाग का हूं। इसलिए कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिस भी मदद नहीं कर रही है। 

बैंक खाते से एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन

मूलरूप से बुलंदशहर निवासी दारोगा ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। उनकी शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी। दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने पूर्व में भी लखनऊ के एक दारोगा व एक अन्य के साथ शादी की थी। उसके 10 बैंक खातों में एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन मिले थे।

उनके विरोध करने पर कथित पत्नी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा कर उन पर ही इंटरनेट मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती कर उनकी फोटो-वीडियो निकाल ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पीड़ित दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने 10 जनवरी को उनके घर का ताला तोड़कर अंदर कब्जा कर लिया था। सीसीटीवी कैमरे में घटना भी दिखी थी।

पुलिस अधिकारियों से कर रहे थे शिकायत

वह लगातार पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई पकड़ने नहीं पहुंचा। मामले में जब कथित पत्नी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद 15 जनवरी को वह घर पर ताला लगा भाग गई। बुधवार को उन्होंने बुलंदशहर की पुलिस से घर पर प्रवेश की अनुमति मांगी थी।

पुलिस व ग्रामीणों के सामने वीडियो बनवाते हुए ताला तोड़ा गया। इसके बाद जब अंदर पहुंचे तो कमरे की खिड़की की जाली टूटी हुई थी और बक्से के ताले टूटे और लाखों के जेवर व नकदी गायब थी। इस दौरान देखा गया कि 15 जनवरी को तीन घंटे डीवीआर भी बंद थी।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *