



मौनी अमावस्या पर आज अयोध्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है, विशेष रूप से भगवान राम लला के मंदिर में दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है,सतर्क और चौकन्ना प्रशासन व्यवस्था को सुचारु करने में व्यस्त है, अयोध्या पहुंची भीड़ में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,जिसके कारण अयोध्या धाम आने वाले सभी मार्ग पर 20 किलोमीटर की दूरी पर से ही वाहन रोक रोक कर छोड़े जा रहे हैं, इस बीच ब्रह्म मुहूर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन सलिला सरयू में आस्था की दुबकी लगा नागेश्वर नाथ , कनकभवन ,श्री राम बल्लाभा कुञ्ज और हनुमान गढी सहित प्रमुख मंदिरों में पूजा -अर्चना के साथ दान पुण्य कर रहे हैं और साधक संतमौन व्रत रखकर अनुष्ठान पूर्ण कर रहे हैं,कहा जाता है मौनी अमावस्या को पवित्र नदियों में स्नान करने से अक्षय पूण्य की प्राप्ति होती है,साथ ही जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट होते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है और पौराणिक मान्यता के अनुसार अयोध्या को सबसे बड़ा तीर्थ मानने वाले श्रद्धालु प्रयागराज के संगम स्नान के बाद सरयू स्नान को पुण्य अर्जन का सबसे बड़ा साधन मानतें हैं,इसी के मान्यता से ओतप्रोत प्रयाग के कुम्भ मेले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने के कारण अयोध्या में अघोषित मेले जैसा द्रश्य उत्पन्न हो गया है | प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये है |अयोध्या पहुंचने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को धन्य मान रहा है।


