






पुलिस ने मारा छापा
तभी सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर चार के शाप्रिक्स माल के तीसरे तल पर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने का कॉलसेंटर चल रहा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। वहां से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से भाग गया।
रिश्तेदार से सीखकर शुरू किया काम
पुलिस पूछताछ में कुशाग्र और कृष्ण दोनों इंटरपास हैं। साहिल का रिश्तेदार शेयर ट्रेडिंग का काम करता था। उससे सभी ने काम सीखा। इसके बाद अपना कॉल सेंटर खोल लिया और करीब दो साल से इसका संचालन कर रहे थे। तीनों बराबर के साझेदार थे। छापेमारी के दौरान दोनों ग्राहक से बात कर रहे थे।
पुलिस को देखकर साहिल भाग गया। पुलिस तलाश कर रही कि दो साल में इन्होंने कितने लोगों से ठगी की है। मोबाइल नंबरों पर संपर्क करके जानकारी की जा रही है। सभी के बैंक खातों का विवरण जुटाया जा रहा है। उनके लेनदेन की जानकारी से भी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
काम करने वालों से भी पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस को मौके से बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन मिली है। जांच में सामने आया है कि यहां दो शिफ्ट में काम होता था। 12 से अधिक लोग काम करते थे। पुलिस काम करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। उनसे पूछताछ कर विवरण जुटाएगी।