ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे पर पुलिस गैलरी का भी किया निरीक्षण,की पुलिस के जवानों के अदम्य साहस की प्रशंसा

सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे पर पुलिस गैलरी का भी किया निरीक्षण,की पुलिस के जवानों के अदम्य साहस की प्रशंसा

महाकुम्भनगर: मुख्यमंत्री ने प्रयागराज दौरे पर पुलिस गैलरी का भी निरीक्षण किया और प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली और सक्रियता की प्रशंसा की। सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस ने विगत साढ़े 7 वर्ष में जो मानक गढ़े हैं, पुलिस गैलरी उसी का प्रतिबिंब है। एक समय जिस उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडों का राज हुआ करता था, वहां आज कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस की जिस नीति को चुना, उसे सफलता तक पहुंचाने में यूपी पुलिस ने अपना सर्वस्व झोंक दिया।

माफिया, गुंडों का किया गया सफाया

सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष में यूपी पुलिस ने प्रदेश से माफिया, गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का सफाया कर दिया। यूपी पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली से दूसरे राज्यों की पुलिस के लिए एक नजीर प्रस्तुत की है। सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकी उपायों को अपनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुम्भ में लाखों श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ा कार्य था, जिसे यूपी पुलिस पूरी तत्परता से निभा रही है। इस अवसर पर सीएम योगी ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन पर भी जोर दिया।

13 हिस्सों में प्रदर्शित की जा रही गैलरी

पुलिस गैलरी को सुविधा के हिसाब से 13 हिस्सों में बांटा गया है। प्रत्येक गैलरी में यूपी पुलिस की सक्रियता और उनकी कार्यकुशलता को दर्शाया गया। विशेष रूप से महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था के तहत गैलरी में दर्शाए गए विभिन्न हिस्सों में यह दिखाया गया कि कैसे पुलिस आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन, सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर रही है। पहले हिस्से में यूपी 112 को दिखाया गया है, जो यूपी पुलिस की टेलीकॉलर सेवा है। इस पर कॉल करते ही यूपी पुलिस तुरंत सक्रिय होकर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाती है। वहीं, दूसरे हिस्से में क्राइम पर फोकस किया गया है तो तीसरे हिस्से में आधुनिक पुलिस स्टेशन को दर्शाया गया है। चौथे हिस्से में पुलिस गैलरी में अस्पताल की सुविधाएं, पांचवें हिस्से में फॉरेंसिक प्रयोगशाला को दिखाया गया है। अन्य हिस्सों में अभियोजन, न्यायालय, कारागार, विशेष प्रशिक्षण, पीएसी, एसडीआरएफ, एसटीएफ, जीआरपी, एटीएस और 1090 को प्रदर्शित किया गया है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *