



प्रयागराज। महाकुंभ में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से धर्मगुरू और बाबा जुटे हुए हैं. मेले में हर रोज़ कोई न कोई ऐसे साधक दिख रहे हैं, जो लोगों को चकित कर देते हैं. एक ऐसे ही बाबा को लोग देखकर तब हैरान हो गए, जब पता चला कि उन्होंने अपने सिर पर फसल उगा रखी है. आमतौर पर लोग ऐसी अजीबोगरीब चीज़ों पर यकीन नहीं करते लेकिन जब सामने सबूत हो, तो भरोसा न करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.



महाकुंभ में आए हुए इन बाबा को ‘अनाज बाबा’ का नाम मिला है. उनकी ये साधना देखने में किसी को मज़ाक या झूठ न लगे, इसके लिए उन्होंने जब अपनी पगड़ी खोली, तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि यहां पर अनाज की जड़ें तक मिल जाएंगी. उनके सिर पर फसल का रहस्य खुलते ही सबके संदेह दूर हो गए.
‘अनाज बाबा’ के सिर पर उगी है फसल
संगम नगरी में पहुंचे श्रद्धालुओं से लेकर वहां पर रील्स और वीडियो बनाने वालों के बीच भी अनाज बाबा खासे मशहूर हैं. उन्होंने उनका वीडियो जब सोशल मीडिया पर डाला, तो बाबा को लाखों लोगों ने देखा. कुछ यूट्यूबर्स ने तो उनसे कपड़ा हटाने की डिमांड की, ताकि वो जान सकें कि ये फसल असली है या नकली. तब तो वो गुस्से में आ गए थे लेकिन बाद में उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे खुद ही दिखा रहे हैं कि उनके सिर की फसल नकली नहीं है. उनके इस वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है.