



प्रतापगढ़ : भूपियामऊ स्टेशन के नज़दीक रेलवे ट्रैक की है। तेज़ गति से आ रही तुलसी एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर एक बाइक करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। जिससे ट्रेन मे सवार हज़ारो जिंदगिया दाँव पर लग गई।



हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवक ट्रेन के आने के बाद भी जल्दबाज़ी मे ट्रैक पार कर रहे थे। ट्रेन आते देख वे बाइक छोड़कर भाग गए। ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही। सूचना पर आरपीएफ और पीडब्ल्यूआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Jagatbhumi Just another WordPress site
