ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / IIT वाले हाथों में महाकुंभ की सुरक्षा, B.Tech के बाद पास की UPSC, बीच में हो गए थे सस्‍पेंड

IIT वाले हाथों में महाकुंभ की सुरक्षा, B.Tech के बाद पास की UPSC, बीच में हो गए थे सस्‍पेंड

उत्‍तर प्रदेश में लगने वाले महाकुंभ के सुरक्षा की जिम्‍मेदारी एक आईपीएस अधिकारी को दी गई है. यह आईपीएस अधिकारी पहले भी सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अब महाकुंभ जैसे मेले की देख रेख का जिम्‍मा मिलने के बाद एक बार वह एक बार फ‍िर सुर्खियों में हैं. उन्‍हें महाकुंभ का डीआईजी बनाया गया है.

इस आईपीएस अधिकारी का नाम वैभव कृष्ण है.अभी तक आईपीएस वैभव कृष्ण आजमगढ़ के डीआईजी के पद पर थे, जिसके बाद अब उन्‍हें महाकुंभ का डीआईजी बनाया गया है. uppolice.gov.in की वेबसाइट के मुताबिक वैभव कृष्ण मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 12 दिसंबर 1983 को हुआ था. वह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी नियुक्‍ति 20 दिसंबर 2010 को हुई थी.

IIT से बीटेक, फ‍िर बने IPS
वैभव कृष्ण पढ़ाई लिखाई के मामले में शुरू से ही तेज तर्रार रहे. यही कारण है कि 12वीं के बाद उनका एडमिशन आईआईटी (IIT Admission) में हो गया. वैभव कृष्ण ने आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की. बीटेक के बाद उन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की. वर्ष 2009 में पहली बार उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा दी और पास हो गए. वैभव कृष्ण ने यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्‍हें यूपी कैडर (UP Police) का आईपीएस बनाया गया.

जब निलंबित हो गए वैभव कृष्ण
कहते हैं इंसान की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं. ऐसे ही मोड आईपीएस वैभव कृष्ण के जीवन में भी आए. जब वह नोएडा में एसएसपी (Noida SSP) थे. इसी दौरान एक मामले में 9 जनवरी 2020 को उन्‍हें निलंबित कर दिया गया. तकरीबन 14 महीने के इंतजार के बाद 5 मार्च 2021 को उन्‍हें फ‍िर से बहाल किया गया. उसके तीन महीने बाद उन्‍हें पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण और सुरक्षा लखनऊ की जिम्‍मेदारी दी गई. इसके बाद जून 2024 में आईपीएस वैभव कृष्ण को आजमगढ़ परिक्षेत्र का डीआईजी (DIG Azamgarh) बनाया गया. आजमगढ़ डीआईजी रहते हुए आईपीएस वैभव कृष्ण उस समय भी चर्चा में आए थे जब बलिया में छापेमारी कर उन्‍होंने अवैध वसूली करने के वाले पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ा था और इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया था.

अब महाकुंभ की जिम्‍मेदारी
अभी हाल ही में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ का दौरा किया था, जिसके बाद अब आईपीएस वैभव कृष्ण (IPS Vaibhav Krishna) को महाकुंभ की जिम्‍मेदारी दी गई है. राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश में उन्‍हें तुरंत पदभार ग्रहण करने को कहा गया है. डीजीपी ने खुद महाकुंभ का मुआयना किया था और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *