



प्रयागराज। एएन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, उमरे, प्रयागराज द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के रिकार्ड, हथियारों उपकरणों, सीसीटीवी आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा महाकुम्भ मेला-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यात्री आश्रय स्थलों, प्रवेश द्वारों पर आने-जाने वाले यात्रियों एवं उनके समानों की गहनता से स्केनिंग करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक/ रेसुब द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो बल सदस्य महाकुंभ के दौरान मेला ड्यूटी के लिए प्रयागराज स्टेशन पर आएंगे उनके ठहरने, खाने-पीने आदि की बेहतर ब्यवस्था करें। महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी करने वाले बल सदस्यों को प्राथमिक उपचार करने एवं सीपीआर देने के संबंध में प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


