



कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दो लड़कियों की एक अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है. ब्यूटी पार्लर में मुलाकात के बाद दो लड़कियों का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि एक ने लाखों रुपए खर्च कर अपना जेंडर ही चेंज करवा लिया और फिर विधि विधान से परिवार की रजामंदी से शादी रचा ली. कन्नौज की अजब प्रेम की गजब कहानी के चर्चे पूरे देश में हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल है.



दरअसल, कन्नौज के सरायमीरा निवासी सर्राफा कारोबारी की बेटी शिवांगी का हावभाव बचपन से ही लड़कों की तरह था. शिवांगी की मुलाक़ात कुछ महीने पहले एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ज्योति से हुई. दोनों की मुलाक़ात बाद में प्यार में बदल गई और दोनों लिव इन में रहने लगे. पहले तो परिवार वालों ने व्विरोध किया, लेकिन शिवांगी के जिद के आगे परिवार मान गए. इसके बाद शिवांगी ने शादी के लिए अपना जेंडर चेंज करवाया.
7 लाख में करवाया जेंडर चेंज
शिवांगी ने 7 लाख रुपए में दिल्ली के एक अस्पताल में अपना जेंडर चेंज करवाया, इसके बाद वह रानू बन गई. पिछले महीने शिवांगी उर्फ़ रानू की शादी हुई. शादी में दोनों के परिजन और रिश्तेदार भी मौजूद रहे. विधि विधान से सभी मांगलिक कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया. इस शादी ने समाज में समलैंगिक विवाह को लेकर जो मान्यता थी उसको आईना दिखाया है.
तीन ऑपरेशन के बाद हुआ जेंडर चेंज
शिवांगी को जेंडर चेंज करवाने के लिए तीनबाडे ऑपरेशन से गुजरान पड़ा. अभी भी एक ऑपरेशन बाकी है. लेकिन शिवांगी ने अपने प्यार के लिए सभी अडचनोंको पार किया और परिवार को भी इसके लिए राजी किया। शिवांगी और ज्योति की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.