ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / संभल: 46 साल से क्यों बंद था मंदिर, क्यों घर बेचकर चले गए उस इलाके के हिंदू?

संभल: 46 साल से क्यों बंद था मंदिर, क्यों घर बेचकर चले गए उस इलाके के हिंदू?

उत्तर प्रदेश के संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में वर्षों से बंद पड़े एक शिव मंदिर को पुलिस प्रशासन ने खुलवाकर उसकी सफाई कराई और आसपास के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा कर मंदिर के आंगन में बने एक कुएं को भी अतिक्रमण मुक्त कराकर खुलवाया दिया. पुलिस प्रशासन की टीम घनी आबादी वाले इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रही थी कि इस दौरान अधिकारियों की नजर इस मंदिर पर पड़ी जिसे खुलवा कर देखा तो उसके अंदर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई थी.

जानकारी करने पर यहां रहने वाले प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पहले यहां हिन्दू समाज के लोग रहते थे. हम भी यहीं रहते थे, हमारे यहां 15-20 परिवार थे और चारों तरफ मुस्लिम परिवार भी रहते थे. दोनों में सौहार्द था लेकिन जब 1978 का बलवा हुआ तो कुछ लोग घबरा गए. कुछ लोग यहां से चले गए और जब माहौल शांत हुआ तो लोग वापस आ गए थे. हम यहीं रहे थे, हम नहीं गए थे. फिर 1993-94 में हमने दूसरी जगह मकान ले लिया तो यहां से हम खुद मकान बेच कर चले गए थे.

क्या बोले लोग
प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि हमें मुसलमानों से कोई परेशानी नहीं थी. बहुत अच्छा माहौल था सब लोग खुद ही अपने-अपने मकान बेच कर चले गए तो हम भी चले गए. 1997 में यह मंदिर भी बन्द कर के सब यह से चले गए. कोई देख रेख करने वाला यहां नहीं रह था. अब आज दोबारा यहां पूजा शुरू करा दी गयी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दोबारा यहां आकर बसना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि अब तो सब अपने-अपने नए मकानों में सेट हो गए हैं. अब यहां कौन आना चाहेगा.

यहां मंदिर खुलने की खबर सुन गए अन्य मुहल्लों से आये अन्य हिन्दू समाज के लोगों ने बताया कि यहां संभल में काफी कुंए ऐसे हैं जो बन्द हो गए हैं. यहां से लोग अपने मकान बेच कर चले गए थे. अब मंदिर में दोबारा पूजा शुरू हो गयी है तो हम सब खुश हैं. एसडीएम संभल वंदना ने बताया कि यहां पर मंदिर खुलवा कर साफ सफाई करा दी गयी है. प्रकाश की व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी लगवाए जा रहे है और पुलिस पिकेट तैनात कर दी गयी है, जिन लोगों ने मंदिर के आस पास अतिक्रमण किया है उन्हें नियम अनुसार हटाया जायेगा.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जायेगा और आज बिजली चेकिंग के दौरान यह मंदिर दिखाई दिया था. तब इसकी जानकारी ली गयी और इसे खुलवा दिया गया है. स्थानीय लोगों पुजारी को नियुक्त कर रहे है और खुद पूजा पाठ करने आ रहे हैं. वही इसकी व्यवस्था संभालेंगे. आसपास के लोगों ने जो मकान बना कर मंदिर को काफी दबा दिया है. उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई हम करेंगे. 1978 में यहां कुछ शांति व्यवस्था भंग हुई थी तब से यह मंदिर बन्द था.

250-300 घरों में पकड़ी गई चोरी- SDM
एसडीएम ने कहा कि मंदिर जीर्णशीर्ण हालात में था. इसका एक पल्ला किवाड़ का ऐसे ही गिर गया था. आज बिजली चोरी के खिलाफ अभियान भी चलाया गया है. लगभग 250-300 परिवारों में बिजली चोरी पकड़ी गई है. यह अभियान अभी जारी रहेगा. कुछ धार्मिक स्थलों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है. लगभग एक दर्जन धार्मिक स्थलों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है.

मंदिर में पूजा कराने आये आचार्य प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आज मंदिर में पूजा अर्चना की गई है यह 46 सालों से बन्द था. हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया गया है. पुलिस प्रशासन और हिन्दू समाज ने मिल कर यहां यह कार्य किया है. हम पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देना चाहेंगे. अभी किसी पुजारी को यहां नियुक्त नहीं किया है. जल्दी एक पुजारी यहां नियुक्त कर दिए जाएंगे.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *