



कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में खाद बीज कारोबारी से ढाई लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूट के 1.5 लाख रुपए, 1 लाख रुपए की चेक, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने के लिए प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ की सीमाओं में लगे 52 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। बदमाशों की पहचान पीड़ित कारोबारी से कराई गई। इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर आरोपी गुफरान और सलमान को गिरफ्तार किया।



संदीपन घाट के आलम चंद्र निवासी रामदेव मौर्य, जो खाद बीज का कारोबार करते हैं, अपनी दुकान से कैश लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनका बैग लूट लिया। पीड़ित ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई की।पूछताछ में आरोपियों ने लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों, आलीशान और शाहबाज का नाम भी बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है।