



लखनऊ। संभल को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन की घेराबंदी तगड़ी है.. जबरदस्त है.. चाहे कुछ भी हो जाए किसी को संभल नहीं जाने देंगे. वहां की कानून व्यवस्था, वहां के माहौल से कोई खिलवाड़ नहीं होगा.. न किसी को करने दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज संभल जाने का ऐलान किया था.. वहां मृतकों के परिवारवालों से मिलकर संवेदनाएं जताने की तैयारी थी. हालांकि, संभल में माहौल संवेदनशील होने की वजह से बाहरी लोगों की एंट्री बिल्कुल बंद है. खासकर नेताओं की.. कल मौलाना तौकीर राजा को भी रोका गया था.. इससे पहले चंद्रशेखर आजाद रोके गए.. बीती रात से ही समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत प्रतिनिधिमंडल में शामिल तमाम नेताओं के घरों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इसे हाउस अरेस्ट कहते हैं.. किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए पुलिस-प्रशासन का ये अपना तरीका है.. समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से इसका विरोध भी कर रही है.. हालांकि संभल में जब तक माहौल सामान्य न हो जाए, वहां किसी का भी जाना ठीक नहीं.. चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष.. वीडियो नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर का है..


