



संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोग हिंसक हो गए। मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और अधिकारियों के वाहन फूंक दिए। पुलिस ने भी भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पथराव की घटना तब हुई जब एक सर्वेक्षण टीम मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सर्वेक्षण टीम के पहुंचने पर पथराव न करने की अपील की है। पथराव के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।


