ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / रातभर जागती रही युवती… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची प्रेमानंद महाराज के आश्रम, संत से मिलते ही जो हुआ…

रातभर जागती रही युवती… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची प्रेमानंद महाराज के आश्रम, संत से मिलते ही जो हुआ…

मथुरा. यूपी के मथुरा के वृंदावन से एक युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में युवती लाल और काले रंग की साड़ी पहने हुए है, और वह काफी खुश नजर आ रही है. उसके खूशी के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि संत प्रेमानंद महाराज है. युवती वीडियो में बता रही है कि वह आज श्री प्रेमानंद महाराज जी से मिलने उनके आश्रम जा रही है. मैं उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं, सुबह के 02:43 समय हो चुका है और मुझे नींद नहीं आ रही है. यह मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है. जिसके बाद महिला तैयार होने के लिए चली जाती है.

यह युवती ग्वालियर की रहने वाली है, जिनका नाम तान्या मित्तल है. वह महाराज जी के आश्रम में पहुंचकर उनसे कहती है कि आज मेरे पास खूब धन है, शोहरत है सबकुछ है, नहीं है तो बस खुशी. इस पर महाराज जी कहते हैं कि मैं खुश होना चाहता हूं, शांत, प्रसन्न होना चाहता हूं और वो जगत के किसी भी भोग में नहीं है, किसी भी व्यक्ति में नहीं है, न ही किसी भोग में है. महाराज जी कहते हैं कि हमारा मन कुछ दिन बाद पुरानी चीजों को पुराने सुख को भूल कर नए सुख की खोज में निकल जाता है, जब तक उसको परम नहीं मिल जाएगा तब तक वह नहीं रुकेगा. मगर परम सुख परमेश्वरम में उनके नाम और स्वभाव में है.

महाराज जी से मिलने के बाद युवती ने दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक वीडियो में वह मथुरा में ही एक नामी होटल के बाहर खड़े होकर महाराज जी से मिलने जाने के बारे में बता रही है और फिर दूसरी वीडियो में वह प्रेमानंद जी के आश्रम में उनसे बातचीत कर अपनी समस्याओं का हल मांग रही है.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *