



सहारनपुर में अवैध खनन की चेकिंग पर निकले खनन अधिकारी (MO) पर हमला हो गया। डंपर चालकों और गाड़ियों से आए दबंगों ने अधिकारी पर हमला किया। खनन अधिकारी ने भागकर एक स्टोन क्रेशर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद एसडीएम बेहट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मामला थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा कोरसी खनन जोन का है।



थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा खनन जोन में देर रात को माइनिंग ऑफिसर सुभाष सिंह अपनी नीली बत्ती लगी गाड़ी से पहुंचे। खनन कारोबारियो के गुर्गों ने गाड़ी को घेर लिया। बताया जा रहा है कि खनन जोन में चेकिंग के दौरान यह हमला हुआ है।
माइनिंग ऑफिसर सुभाष सिंह पर हुआ हमला जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दिन रात को माइनिंग ऑफिसर सुभाष सिंह अपनी टीम के साथ खनन जोन में पहुंच गए थे। उन्हें बार-बार शिकायत मिल रही थी कि अवैध खनन हो रहा है। माइनिंग ऑफिसर और परिवहन विभाग के एक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
मौके पर माफिया ट्रैकों में ओवरलोड करके खनन ले जा रहे थे। तभी गाड़ियों को रोक लिया गया। जिसका विरोध ट्रक ड्राइवर और खनन कारोबारी ने किया। अधिकारियों के और खनन माफिया में जमकर झड़प हुई। मामला इतना बड़ा की खनन कारोबारी के गुर्गों ने माइनिंग ऑफिसर को घेर लिया।
पुलिस ने खनन अधिकारी को बचाया माइनिंग ऑफिसर जब गाड़ी लेकर निकलने लगे तभी खनन माफिया के गुर्गे ने उन्हें घेरकर हाथापाई शुरू कर दी। माइनिंग ऑफिसर और उनकी टीम ने एक स्टोन क्रेशर में भाग कर अपनी जान बचाई। खनन माफिया और उनके गुर्गे स्टोन क्रेशर पर बाहर ही खड़े रहे। सूचना पर सीओ बेहट मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और माइनिंग ऑफिसर और उनकी टीम को से सकुशल बाहर निकाला।
वहीं जिला प्रशासन ने माइनिंग जॉन के सभी मार्गों को बंद कर दिया है। फिलहाल खनन जोन में काम बंद है। हैरानी की बात है कि जब खनन जोन में अभी तक पट्टे नहीं हुए हैं। तो माइनिंग कहां से हो रही है। अधिकारी भी लगातार माइनिंग ना होने की बात कहते रहते हैं। मामले में थाना बेहट में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है