



प्रयागराज। यूपीपीसीएस (UPPCS) और आरओ/एआरओ (RO ARO) की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के खिलाफ प्रयागराज में आंदोलित छात्रों ने ‘न बटेंगे, न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे’ का पोस्टर लहराकर अपने मंसूबों को जाहिर कर दिया है। हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)के बाहर पिछले दो दिनों से डटे हुए हैं। आंदोलित प्रतियोगी छात्रों से वार्ता के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार मंगलवार सुबह एक बार फिर पहुंचे। दोनों अफसरों ने 12 घंटे के अंदर दो बार आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ।



छात्रों का हुजूम एक से अधिक दिन परीक्षा कराने की नोटिस निरस्त करने की मांग पर अड़ा रहा और थक हारकर दोनों अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।सोमवार रात लगभग 11 बजे छात्रों के बीच पहुंचे डीएम ने कहा था कि नकल माफिया और पेपर आउट को रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। तब भी छात्रों ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया था। मंगलवार सुबह लगभग 10:45 बजे डीएम ने एक बार फिर आयोग के बाहर छात्रों के बीच पहुंचकर वार्ता की अपील की।डीएम का कहना था कि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के साथ बैठकर मसले का हल निकालने के लिए वार्ता को आए।
हालांकि छात्रों ने कोई भी प्रस्ताव स्वीकार करने से मना कर दिया। छात्रों ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी मांग स्पष्ट है, इसमें वार्ता की कोई गुंजाइश नहीं है। एक से अधिक दिन परीक्षा कराने की नोटिस निरस्त होने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।इस बीच पूरे दिन हजारों छात्र आयोग के गेट नंबर दो के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। छात्र टीन, प्लास्टिक के ड्रम, भोंपू, मजीरा भी बजाते रहे। छात्रों का एक गुट ढोल-नगाड़े के साथ धरना देने पहुंचा।
दोपहर बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के पुतले की यात्रा भी निकाली। अध्यक्ष की फोटो के साथ गुमशुदा की तलाश सहित अन्य कई नारे लिखी तख्तियां लेकर छात्र धरना स्थल पर बैठे रहे।आक्रोशित प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के गेट पर लूट सेवा आयोग लिख दिया और अध्यक्ष संजय श्रीनेत की तस्वीर भी चस्पा कर दी। शाम को फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रतियोगियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। देररात तक छात्र-छात्राएं धरनास्थल पर डटे रहे।