ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / पॉलिटिशियंस के निशाने पर एक और आईपीएस अफसर…

पॉलिटिशियंस के निशाने पर एक और आईपीएस अफसर…

राजनेताओं से टकराव के बाद अभी यूपी कैडर के आईपीएस जसवीर सिंह के बर्खास्तगी का मामला चर्चा में बना हुआ है। इस बीच यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली और हिमाचल कैडर की आइपीएस इल्मा अफरोज का मामला भी सुर्खियों में आ चुका है।

दून के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) से जारी विवाद के बीच सोलना जिले के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने अचानक 15 दिन की लंबी छुट्टी लेकर अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। एसपी इल्मा अफरोज बुधवार रात अपने सरकारी आवास लौटीं और गुरुवार सुबह अपने पदक और किताबों समेत अपना समान लेकर अपने गृह नगर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गईं। डीजीपी अतुल वर्मा ने बताया कि एसपी बद्दी की मां बीमार हैं, इस कारण वह छुट्टी पर गई हैं।

इल्मा अफरोज ने इस वर्ष जनवरी में बद्दी एसपी का पद संभाला था, लेकिन कुछ समय बाद उनका सीपीएस के साथ कई मुद्दों पर टकराव शुरू हो गया।

अवैध खनन के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे थे, इस पर एसपी और विधायक में ठन गई।

इस विवाद के कारण सीपीएस ने उनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया और सोशल मीडिया पर भी एसपी की नीतियों पर सवाल उठाए। सीपीएस ने एसपी के कार्यक्रमों का बहिष्कार भी किया था।

सूत्रों के अनुसार, एसपी बद्दी का विवाद तब और बढ़ गया, जब उन्होंने सीपीएस के परिवार की गाड़ियों का चालान किया। बुधवार को शिमला सचिवालय में आयोजित बैठक में एसपी की मुलाकात उच्च अधिकारियों और नेताओं से हुई, जिसके बाद वे बद्दी लौट आईं और रातोंरात अपना सामान लेकर रवाना हो गईं।

हालांकि ऐसे मुद्दे सामने आने पर विपक्ष हमलावर का होना लाजिमी है। देखते हैं इन मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियों का क्या रुख होता है। यूपी में भाजपा की सरकार है तो हिमाचल में कांग्रेस की।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *