



प्रभुनाथ मिश्र आत्महत्या मामले में अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार समेत दो छात्राएं लापता



अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ ग़ैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद से ही वे अयोध्या से फ़रार हो गए हैं। आरोप है कि प्रभुनाथ मिश्र आत्महत्या मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध है, जिसके चलते प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार बिना किसी आधिकारिक सूचना के मेडिकल कॉलेज छोड़कर चले गए, और उनके साथ दो छात्राएं भी लापता हैं। इस अचानक घटना से मेडिकल कॉलेज में खलबली मच गई है, और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि प्राचार्य ने अपना फ़ोन बंद कर पुलिस को चकमा दिया है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों ही उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।