



लखनऊ। एयरपोर्ट पर 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए हैं। यह तीनों यात्री बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से लेकर आए थे। बैग स्कैनिंग के दौरान सायरन बजा। चेकिंग दौरान बैग में सिगरेट दिखी। बैग की पैकिंग ऐसी की गई थी कि किसी की नजर न पड़े।कस्टम अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ एयरपोर्ट हाई सेंसिटिव जोन में आता है। यहां की सभी मशीनें हाई क्वालिटी की हैं। ऐसे में कोई भी चालाकी नहीं कर सकता है। पकड़े गए सिगरेट के पैकेट की कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख 49 हजार बताई जा रही है।



तस्कर गोल्ड फ्लैक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े-बड़े बैग में लेकर आए थे। इसमें पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकले हैं। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार है। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग में 37 हजार पैकेट मिले। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। तस्कर इसे कहां खपाने वाले थे, इसकी जानकारी निकाली जा रही है।
पकड़े गए यात्रियों में एक यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। इसके अलावा दो यात्रियों में से एक दिल्ली और दूसरा केरल का रहने वाला है। खाड़ी देशों से लखनऊ में सबसे आसानी से माल आ जाता है। इसकी बड़ी वजह यहां कस्टम अधिकारियों की संख्या में कमी है। मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर जितनी भीड़भाड़ रहती है उस हिसाब से कस्टम विभाग अधिकारी तैनात नहीं हैं। ऐसे में अक्सर स्मगलर अपना माल यहां लेकर आने में कामयाब हो जाते हैं।