ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / प्रेम की अनोखी मिसाल…गाय को छुड़ाने के लिए बैल करता रहा गाड़ी का पीछा, वीडियो देख लोगों की आंखों से छलक पड़े आंसू

प्रेम की अनोखी मिसाल…गाय को छुड़ाने के लिए बैल करता रहा गाड़ी का पीछा, वीडियो देख लोगों की आंखों से छलक पड़े आंसू

अगर आपको लगता है कि लव स्टोरीज़ केवल इंसानों की ही होती हैं, तो इस वीडियो को देखकर आपकी राय बदल जाएगी. यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल होने के साथ-साथ हैरान भी हो रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि क्या जानवर भी इस कदर जज्बाती हो सकते हैं. यह वीडियो है एक बैल की दीवानगी का या कहें कि मोहब्बत का. वीडियो को इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तो आइए जानते हैं कि क्या है इस बैल की मोहब्बत की दिलचस्प कहानी.

ऐसा भी होता है प्यार

सड़क पर गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ रहे इस बैल को जिसने भी देखा, वो चौंक गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह बैल (Bull And Cow) इस वाहन के पीछे क्यों भाग रहा है. इसकी वजह गाड़ी के पिछले हिस्से में मौजूद थी. दरअसल, इस गाड़ी के पिछले हिस्से में एक गाय थी. इस गाय को डेयरी के मालिक ने किसी को बेच दिया था और नया खरीदार उसे अपने वाहन में लेकर जा रहा था, लेकिन इस बैल के लिए यह गाय ही उसकी दुनिया थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बैल ने हर मुमकिन कोशिश की है कि गाय को रोक सके और अपने ही अंदाज में उसे छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन गाड़ी वाले ने उसकी एक न सुनी और गाड़ी आगे बढ़ा ली.

यहां देखें वीडियो

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *